Monday, 08 December 2025

राजस्थान में प्रवासी राजस्थानियों के लिए अलग विभाग DORA का गठन, 10 दिसंबर के प्रवासी राजस्थानी दिवस से पहले अधिसूचना जारी


राजस्थान में प्रवासी राजस्थानियों के लिए अलग विभाग DORA का गठन, 10 दिसंबर के प्रवासी राजस्थानी दिवस से पहले अधिसूचना जारी

राजस्थान सरकार ने प्रवासी राजस्थानियों के लिए एक बड़ा कदम उठाते हुए डिपार्टमेंट ऑफ डोमेस्टिक एंड ओवरसीज राजस्थानी अफेयर्स (DORA) का गठन कर दिया है। कैबिनेट सचिवालय की ओर से विभाग की अधिसूचना जारी होने के बाद अब यह विभाग देश-विदेश में रहने वाले प्रवासी राजस्थानियों से जुड़े सभी मामलों, योजनाओं और कार्यक्रमों को संभालेगा। यह विभाग प्रवासी राजस्थानियों और राज्य सरकार के बीच समन्वय की केंद्रीय इकाई के रूप में काम करेगा।

सरकार का यह निर्णय 10 दिसंबर को आयोजित होने वाले पहले प्रवासी राजस्थानी दिवस से ठीक पहले आया है, जिसे राज्य में बड़े स्तर पर संपन्न कराया जा रहा है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पिछले वर्ष प्रवासी राजस्थानी कॉन्क्लेव में इस विभाग के गठन की घोषणा की थी, जिसके क्रियान्वयन को अब औपचारिक रूप दे दिया गया है।

गौरतलब है कि 19 नवंबर को हुई कैबिनेट बैठक में प्रवासी राजस्थानियों के लिए अलग विभाग बनाने को मंजूरी दी गई थी। अब जारी अधिसूचना के बाद DORA उन सभी मुद्दों को हैंडल करेगा, जो प्रवासी राजस्थानियों, उनकी कल्याणकारी योजनाओं, निवेश प्रस्तावों, विकास परियोजनाओं, सामाजिक-सांस्कृतिक पहलों और विभिन्न सरकारी कार्यक्रमों से जुड़े होंगे।

नया विभाग प्रवासी राजस्थानियों से जुड़े हर मुद्दे, प्रोजेक्ट और नीति की निगरानी, समन्वय और प्रचार-प्रसार का दायित्व निभाएगा। साथ ही यह विभाग राजस्थान फाउंडेशन और अन्य वैश्विक-क्षेत्रीय नेटवर्क्स से जुड़े कार्यक्रमों को भी मजबूत करेगा। प्रवासी राजस्थानी समुदाय की उपलब्धियों, योगदान और सहयोग को भी व्यापक मंच पर हाईलाइट किया जाएगा।

सरकार का मानना है कि एकल विभाग के गठन से न सिर्फ सहयोग और संपर्क तंत्र आसान होगा, बल्कि विदेशी व अन्य राज्यों में बसे लाखों प्रवासी राजस्थानियों के साथ भावनात्मक, सांस्कृतिक और आर्थिक जोड़ को और मजबूत किया जा सकेगा। 10 दिसंबर को आयोजित प्रवासी राजस्थानी दिवस समारोह में देश-विदेश से बड़ी संख्या में लोगों के पहुंचने की उम्मीद है, और कार्यक्रम से पहले नया विभाग राज्य सरकार के नए दृष्टिकोण को स्पष्ट रूप से सामने रखता है।

Previous
Next

Related Posts