



जयपुर के कालवाड़ रोड पर शनिवार सुबह उस समय अफरातफरी मच गई, जब बीसलपुर पानी की लाइन डालने के दौरान जेसीबी की खुदाई में सीएनजी पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो गई। पाइप फटते ही तेज गैस लीकेज शुरू हो गया, जिससे आसपास के क्षेत्र में दहशत फैल गई।
करधनी थाना पुलिस के अनुसार, घटना झोटवाड़ा एसीपी ऑफिस के पास हुई, जहां बीसलपुर पाइप लाइन बिछाने का काम चल रहा था। खुदाई के दौरान पानी की लाइन के नीचे से गुजर रही टोरेंट कंपनी की गैस लाइन अचानक टूट गई। गैस रिसाव होते ही लोगों ने बदबू और फुफकार की आवाज महसूस की, जिसके बाद स्थानीय निवासी घरों और दुकानों से बाहर निकल आए।
सूचना मिलते ही SHO सवाई सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंचे और तुरंत गैस कंपनी के टेक्निकल अफसरों को पाइप लाइन बंद करने का निर्देश दिया। टेक्निकल टीम ने मौके पर पहुंचते ही गैस सप्लाई रोक दी और क्षतिग्रस्त पाइप की मरम्मत शुरू की।
करीब आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद गैस लाइन को रिपेयर कर दिया गया। राहत की बात यह रही कि हादसे में किसी तरह का जन नुकसान या आग लगने की घटना नहीं हुई। सुरक्षा के मद्देनजर सड़क के दोनों ओर ट्रैफिक रोक दिया गया था, जिसे मरम्मत पूरी होते ही दोबारा चालू करवा दिया गया।