



जयपुर के मालवीय नगर में शनिवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब सेक्टर-9 स्थित अमित भारद्वाज पेट्रोल पंप के सामने निर्माणाधीन 5 मंजिला बिल्डिंग में अचानक बड़ी दरारें दिखाई दीं। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि बिल्डिंग के बेसमेंट में मिट्टी खिसकने से पूरी संरचना अस्थिर हो गई, जिसके बाद कॉलोनी में दहशत फैल गई।
सूचना मिलते ही नगर निगम, जेडीए (जयपुर विकास प्राधिकरण) और सिविल डिफेंस की टीम मौके पर पहुंच गई। प्रशासन ने एहतियात के तौर पर बिल्डिंग के आसपास की इमारतों को तुरंत खाली करवाया और क्षेत्र में ट्रैफिक को डायवर्ट कर दिया। संभावित दुर्घटना को रोकने के लिए बिल्डिंग को सहारा देने हेतु दो बड़ी क्रेन लगाई गई हैं, ताकि संरचना ध्वस्त न हो।
स्थानीय भाजपा नेता और महिला आयोग की पूर्व चेयरपर्सन सुमन शर्मा ने स्थिति का जायजा लेते हुए कहा कि समय रहते खामी का पता चल जाना बड़ी राहत साबित हुआ, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। उन्होंने बताया कि जेडीए, नगर निगम और सिविल डिफेंस की संयुक्त टीम बिल्डिंग की तकनीकी जांच कर रही है और यदि आवश्यकता हुई तो पूरी बिल्डिंग को गिराने का निर्णय भी लिया जा सकता है।
प्रशासन के अधिकारियों ने कहा कि बिल्डिंग का स्ट्रक्चरल ऑडिट तत्काल कराया जाएगा ताकि यह पता लगाया जा सके कि मिट्टी खिसकने की वजह क्या थी और क्या निर्माण मानकों का पालन किया गया था। फिलहाल इलाके में सतर्कता बरती जा रही है और आसपास के निवासियों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।