



मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मंगलवार 2 दिसंबर को संसद भवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। यह मुलाकात राजस्थान के राजनीतिक और प्रशासनिक हलकों में अत्यंत महत्वपूर्ण मानी जा रही है। मुख्यमंत्री के दिल्ली दौरे के तुरंत बाद ही बुधवार को कैबिनेट बैठक बुलाए जाने से इस मुलाकात के महत्व को और ज्यादा बल मिला है।
सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री के बीच हुई बैठक में दो प्रमुख मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई। इनमें सबसे अहम विषय था—प्रवासी राजस्थानी सम्मेलन। सरकार ने 10 दिसंबर को जयपुर में पहला प्रवासी राजस्थानी दिवस सम्मेलन आयोजित करने का फैसला किया है, जिसके लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रधानमंत्री मोदी को औपचारिक रूप से आमंत्रित किया। यह सम्मेलन जयपुर के जेईसीसी सभागार में आयोजित होगा और इसमें दुनिया भर में बसे प्रवासी राजस्थानियों को एक मंच पर जोड़ने का प्रयास किया जाएगा।
पिछले वर्ष राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टमेंट समिट के दौरान राज्य सरकार ने हर साल प्रवासी राजस्थानी दिवस मनाने की घोषणा की थी। उसी घोषणा के अनुरूप इस वर्ष पहला सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। उद्देश्य है—राजस्थान से बाहर बसे उद्यमियों, पेशेवरों और समाजसेवियों के योगदान को पहचान देना, उन्हें राज्य विकास में जोड़ना और निवेश एवं सहयोग के नए अवसर बनाने।
उल्लेखनीय है कि पिछले साल राइजिंग राजस्थान समिट का उद्घाटन भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था। ऐसे में इस बार के प्रवासी राजस्थानी सम्मेलन में प्रधानमंत्री की संभावित उपस्थिति को लेकर राजनीतिक हलकों में खासा उत्साह है। मुख्यमंत्री की इस मुलाकात को राजस्थान के लिए केंद्र के साथ सहयोग, नई परियोजनाओं और निवेश को लेकर महत्वपूर्ण संकेत के रूप में देखा जा रहा है।
