Friday, 02 January 2026

सीकर गैंगरेप मामला: दो आरोपी गिरफ्तार, फेसबुक पर लाइव किया था शर्मनाक कृत्य


सीकर गैंगरेप मामला: दो आरोपी गिरफ्तार, फेसबुक पर लाइव किया था शर्मनाक कृत्य

राजस्थान के सीकर जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। 30 वर्षीय महिला से गैंगरेप के दो आरोपियों को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह घटना 24 नवंबर की दोपहर करीब 3 बजे की बताई जा रही है। पुलिस के अनुसार, आरोपियों ने वारदात के दौरान न केवल महिला से रेप किया, बल्कि फेसबुक पर लाइव वीडियो भी किया था।

थानाधिकारी सुनील कुमार जांगिड़ ने बताया कि आरोपियों ने महिला की झुग्गी में घुसकर उसे नशीला पदार्थ पिलाया और उसके साथ मारपीट व रेप किया। घटना के वक्त महिला का पिता और दो साल का बेटा भी मौके पर मौजूद थे। आरोपी शराब के नशे में धुत थे और वारदात के बाद झुग्गी में रखे ₹50,000 लूटकर फरार हो गए।

पीड़िता ने बताया कि आरोपियों ने उसकी अश्लील वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। महिला की शिकायत पर तीन नामजद आरोपियों सहित अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था।

पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए त्वरित कार्रवाई की और उसी बस्ती के रहने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों की गिरफ्तारी में कॉन्स्टेबल दिलीप की विशेष भूमिका रही। फिलहाल पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है, जबकि तीसरे आरोपी की तलाश जारी है।

पुलिस ने कहा कि मामले में तकनीकी जांच जारी है और वीडियो वायरल करने वालों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।

    Previous
    Next

    Related Posts