



भारतीय सिनेमा के महान अभिनेता धर्मेंद्र का 89 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। न्यूज एजेंसी IANS के अनुसार धर्मेंद्र ने सोमवार दोपहर करीब 1 बजे अपने घर पर अंतिम सांस ली। उनके निधन की खबर से फिल्म इंडस्ट्री और देशभर के प्रशंसकों में शोक की लहर दौड़ गई। धर्मेंद्र का अंतिम संस्कार मुंबई के विले पार्ले श्मशान भूमि में किया जा रहा है। अंतिम विदाई देने के लिए अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, आमिर खान, हेमा मालिनी और कई अन्य सेलेब्रिटी वहां पहुंचे।
फिल्ममेकर करण जौहर ने धर्मेंद्र के निधन की पुष्टि करते हुए उन्हें भावुक श्रद्धांजलि दी। उन्होंने लिखा—“यह एक युग का अंत है। धर्मेंद्र एक विशाल मेगास्टार थे, सिनेमा के सच्चे हीरो, जिनकी रहस्यमयी स्क्रीन प्रेजेंस और अपार लोकप्रियता ने उन्हें भारतीय फिल्म इतिहास के पन्नों में अमर कर दिया। लेकिन इन सबसे बढ़कर, वे एक अद्भुत इंसान थे। इंडस्ट्री में हर कोई उन्हें दिल से प्यार करता था। उनके जाने से ऐसा खालीपन पैदा हुआ है जिसे कभी भरा नहीं जा सकेगा। वे हमेशा के लिए एक और एकमात्र धरमजी रहेंगे।”
अंतिम संस्कार के दौरान भावुक दृश्य देखने को मिले। हेमा मालिनी श्मशान घाट पहुंचीं, जबकि आमिर खान और अमिताभ बच्चन- अभिषेक बच्चन भी अंतिम यात्रा में शामिल होकर श्रद्धांजलि देने पहुंचे। धर्मेंद्र के निधन से बॉलीवुड के स्वर्णिम युग का एक चमकता सितारा हमेशा के लिए विदा हो गया।
