Tuesday, 16 December 2025

उदयपुर में 300 करोड़ की ऐतिहासिक शादी: अरबपति राजू मंटेना की बेटी नेत्रा की वेडिंग में जुटे 40 देशों के VIP, शहर बना सपनों का महल


उदयपुर में 300 करोड़ की ऐतिहासिक शादी: अरबपति राजू मंटेना की बेटी नेत्रा की वेडिंग में जुटे 40 देशों के VIP, शहर बना सपनों का महल

उदयपुर। झीलों की नगरी उदयपुर इन दिनों किसी सपनों की फिल्म के सेट जैसा जगमगा रहा है। हर तरफ़ रोशनी, झूमती सजावट, हाई-एंड सिक्योरिटी, लग्जरी कारों का काफिला और वीआईपी मूवमेंट—पूरा शहर एक भव्य अंतरराष्ट्रीय वेडिंग गंतव्य में तब्दील हो गया है। यह आयोजन किसी राजघराने की नहीं, बल्कि अमेरिकी-भारतीय अरबपति कारोबारी रामाराजू मंटेना की बेटी नेत्रा मंटेना और वामसी गडिराजू की शादी का है, जिस पर करीब 300 करोड़ रुपए तक खर्च होने का अनुमान है। उदयपुरवासियों का कहना है कि इतनी भव्यता उन्होंने पहली बार देखी है।

कौन हैं राजू मंटेना? क्यों चर्चा में रहते हैं?

अमेरिका में बसे भारतीय मूल के बिजनेसमैन राजू मंटेना अपनी आलीशान लाइफस्टाइल, उदार दानवीरता और धार्मिक आस्था के लिए जाने जाते हैं। 2017 में उन्होंने तिरुपति बालाजी मंदिर में 28 किलो सोने की ‘सहस्रनाम माला’ भेंट की थी, जिसमें 1008 सोने के सिक्के जड़े थे। उस समय इस माला की कीमत करीब 8.36 करोड़ रुपए आंकी गई थी, जिसने उन्हें देशभर में सुर्खियों में ला दिया था।

इसके अलावा, 2023 में फ्लोरिडा के मैनालापैन में उन्होंने करीब 400 करोड़ रुपए की कीमत वाली एस्टेट खरीदी। इस शानदार प्रॉपर्टी में 16 बेडरूम, स्विमिंग पूल, घुड़साल, हाईटेक सिक्योरिटी और प्राइवेट बीच जैसी सुविधाएं हैं।

2025 की सबसे महंगी शादी, 40 देशों से आए 125 VIP मेहमान

नेत्रा–वामसी की इस शादी को साल 2025 की सबसे महंगी वेडिंग माना जा रहा है। शादी में 40 देशों से 125 से अधिक हाई-प्रोफाइल मेहमान उदयपुर पहुंचे हैं। इनमें शामिल हैं—डोनाल्ड ट्रंप जूनियर,कई अंतरराष्ट्रीय इंडस्ट्रियलिस्ट, हॉलीवुड- बॉलीवुड सेलेब्रिटीज,अंतरराष्ट्रीय बिजनेस आइकन।इतने बड़े स्तर की मेहमाननवाजी और समारोहों ने इस शादी को वैश्विक सुर्खियों में ला दिया है।

कौन हैं दूल्हे वामसी गडिराजू?

वामसी गडिराजू एक युवा भारतीय-अमेरिकी टेक्नॉलजी उद्यमी हैं। Superorder नाम की AI आधारित कंपनी के को-फाउंडर हैं।कोलंबिया यूनिवर्सिटी से विज्ञान में स्नातक किया।Forbes 30 Under 30 (2024) की प्रतिष्ठित सूची में शामिल हुए।उनकी कंपनी की वैल्यू 18–25 मिलियन डॉलर (लगभग 22 करोड़ रुपये) आंकी जाती है।

उदयपुर में हो रही यह शादी भव्यता, संस्कृति, अंतरराष्ट्रीय ग्लैमर और बड़ी हस्तियों की उपस्थिति के कारण देश ही नहीं, दुनिया में चर्चा का विषय बन गई है।

Previous
Next

Related Posts