Thursday, 20 November 2025

राजस्थान का घूमर अब वैश्विक मंच पर: दीया कुमारी की पहल पर शुरू हुआ घूमर फेस्टिवल-2025, सातों संभागों में एक साथ आगाज़


राजस्थान का घूमर अब वैश्विक मंच पर: दीया कुमारी की पहल पर शुरू हुआ घूमर फेस्टिवल-2025, सातों संभागों में एक साथ आगाज़

राजस्थान की सांस्कृतिक पहचान घूमर अब वैश्विक मंच पर अपनी अलग पहचान बनाने की ओर अग्रसर है। गुजरात के गरबा की तर्ज पर घूमर को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्थापित करने के लिए राज्य की उपमुख्यमंत्री एवं पर्यटन–कला मंत्री दीया कुमारी की पहल पर पर्यटन विभाग ने घूमर फेस्टिवल-2025 की शानदार शुरुआत की। बुधवार शाम यह महोत्सव एक साथ राजस्थान के सातों संभागों में लॉन्च किया गया, जिससे पूरे प्रदेश में उत्साह और सांस्कृतिक जोश का माहौल दिखाई दिया।

राज्यस्तरीय कार्यक्रम का आयोजन जयपुर के विद्याधर नगर स्टेडियम के फुटबॉल ग्राउंड में किया गया। कार्यक्रम शाम 4:30 बजे शुरू हुआ, जहां 1,000 से अधिक महिलाएं पारंपरिक राजस्थानी वेशभूषा में एकसाथ घूमर प्रस्तुत करने पहुंचीं। दीया कुमारी ने नगाड़े बजाकर समारोह का शुभारंभ किया, जिसके बाद पूरा मैदान लोक-संस्कृति के रंग में रंग गया।

रंग-बिरंगी राजपूती पोशाकों से सजे ग्राउंड में महिलाओं का एकसाथ घूमर करना एक अद्भुत दृश्य रहा। महिलाओं ने राजस्थानी लोकगीतों पर नृत्य करते हुए प्रदेश की समृद्ध संस्कृति और कला को खूबसूरती से जीवंत किया। जयपुर और जोधपुर में 1500 से अधिक पंजीकरण प्राप्त होने के कारण इन दोनों संभागों को हाई कैटेगरी अवॉर्ड लिस्ट में शामिल किया गया है।

घूमर फेस्टिवल-2025 का उद्देश्य राजस्थान की पारंपरिक नृत्यशैली को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अधिक पहचान दिलाना है। आगामी महीनों में यह फेस्टिवल प्रदेश के अलग-अलग जिलों में और बड़े पैमाने पर आयोजित किया जाएगा, ताकि घूमर को विश्व स्तर पर ब्रांड के रूप में स्थापित किया जा सके।

Previous
Next

Related Posts