



बॉलीवुड फिल्म मस्ती-4 की स्टार कास्ट सोमवार को अपने प्रमोशन टूर के तहत जयपुर पहुंची। फिल्म के मुख्य कलाकार विवेक ऑबेरॉय, रितेश देशमुख, आफताब शिवदासानी, साथ ही अभिनेत्रियां श्रेया शर्मा, रूही सिंह और एलनाम नौरोजी पिंकसिटी आए, जहां सभी ने जयपुर के 299वें स्थापना दिवस के खास मौके को प्रशंसकों के साथ मिलकर सेलिब्रेट किया।
जयपुर एयरपोर्ट पर फिल्म स्टार्स के स्वागत के लिए भारी भीड़ उमड़ी रही। जैसे ही कलाकार एयरपोर्ट से बाहर आए, फैंस ने उनका उत्साहपूर्वक स्वागत किया। विवेक ऑबेरॉय और आफताब शिवदासानी ने हाथ हिलाकर प्रशंसकों का अभिवादन किया और सेल्फी की मांग पर भी मुस्कुराते हुए साथ दिए।
शहर की बेटी रूही सिंह के लिए तो कुछ फैंस “Welcome Home Ruhi” लिखे खास पोस्टर लेकर पहुंचे थे, जिसने माहौल को और भी भावुक व उत्साहपूर्ण बना दिया। मस्ती-4 की टीम ने जयपुर में स्थापना दिवस के रंग और गर्मजोशी का भरपूर आनंद लिया और फिल्म की रिलीज को लेकर प्रशंसकों से जबरदस्त समर्थन मिलने की उम्मीद जताई।