



मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देश पर राजस्थान के वित्त विभाग ने रविवार को लेखा सेवा में बड़ा प्रशासनिक बदलाव किया है। विभाग ने एक ही आदेश में 160 लेखा अधिकारियों के तबादले कर दिए। यह कदम प्रशासनिक कार्यों में गति लाने और विभागीय व्यवस्थाओं को अधिक सुव्यवस्थित करने के उद्देश्य से उठाया गया है। तबादला सूची में विभिन्न जिलों, संभागों और विभागों में कार्यरत लेखा अधिकारी शामिल हैं, जिनकी नई पदस्थापनाओं के आदेश तत्काल प्रभाव से लागू कर दिए गए हैं।
वित्त विभाग की ओर से जारी इस व्यापक सूची में कई वरिष्ठ और अनुभवी अधिकारियों को भी नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। अधिकारियों की नई नियुक्तियों से विभागीय कार्यप्रणाली को और मजबूत किए जाने की उम्मीद है। विस्तृत तबादला सूची में नाम नीचे देखें।










