Monday, 17 November 2025

जयपुर में सोमवार से शुरू होगा ‘सांसद खेल महोत्सव: एक लाख से अधिक प्रतिभागी होंगे शामिल—फिट इंडिया, हिट इंडिया थीम पर आयोजन


जयपुर में सोमवार से शुरू होगा ‘सांसद खेल महोत्सव: एक लाख से अधिक प्रतिभागी होंगे शामिल—फिट इंडिया, हिट इंडिया थीम पर आयोजन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “फिट इंडिया, हिट इंडिया” संदेश को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से जयपुर में सोमवार से ‘सांसद खेल महोत्सव’ की शानदार शुरुआत सवाई मानसिंह स्टेडियम में होगी। खेल एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ शुरू होने वाले इस बड़े आयोजन में 10 वर्ष से 60 वर्ष तक के एक लाख से अधिक जयपुरराइट्स विभिन्न खेलों में हिस्सा लेंगे। यह महोत्सव आगामी 25 दिसंबर तक चलेगा, जिसमें वार्ड स्तर से लेकर विश्वविद्यालय स्तर के खिलाड़ियों को एक ही मंच पर अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा।

इस भव्य आयोजन की मुख्य अतिथि उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी होंगी, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ करेंगे। खेल राज्यमंत्री के.के. बिश्नोई अति विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे। इसके अलावा विधायक कालीचरण सराफ, कैलाश वर्मा, गोपाल शर्मा, बाल मुकुन्दाचार्य, भाजपा नेता रवि नैयर, चंद्र मनोहर बटवाड़ा और ओलंपियन गोपाल सैनी विशेष अतिथि के रूप में शामिल होंगे।

जयपुर की सांसद मंजू शर्मा ने बताया कि इस खेल महोत्सव का मुख्य उद्देश्य उन नई प्रतिभाओं को तलाशना है जिन्हें अब तक मंच नहीं मिला। महिलाओं और दिव्यांग खिलाड़ियों पर विशेष जोर देते हुए उनकी अलग टीमें बनाई जाएंगी। सांसद और क्षेत्रीय विधायक व्यक्तिगत रूप से दिव्यांग खिलाड़ियों से संवाद कर उनका मनोबल बढ़ाएंगे।

महोत्सव में तीरंदाजी, क्रिकेट, बास्केटबॉल, सितोलिया, वॉलीबॉल, हॉकी, फुटबॉल, हैंडबॉल, कुश्ती, खो-खो, कबड्डी, रस्साकसी, मलखंभ, व्यायाम और नींबू–चम्मच दौड़ सहित कई पारंपरिक और आधुनिक खेल शामिल किए गए हैं। इस आयोजन से ग्रासरूट स्तर की प्रतिभाओं को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंचों तक पहुंचाने की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है।

सांसद मंजू शर्मा के अनुसार, यह महोत्सव खिलाड़ियों में टीम भावना, नेतृत्व क्षमता और राष्ट्र भावना को बढ़ावा देगा। साथ ही ‘फिट इंडिया, हिट इंडिया’ की भावना को समाज के हर वर्ग तक ले जाने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। आयोजन का लक्ष्य खेलों का वातावरण मजबूत करना, सामुदायिक एकता को बढ़ावा देना और युवाओं को सकारात्मक ऊर्जा की दिशा में प्रेरित करना है।

Previous
Next

Related Posts