



जोधपुर जिले में रविवार सुबह भीषण सड़क हादसे ने तमाम लोगों को दहला दिया। जोधपुर–जैसलमेर नेशनल हाईवे-125 पर बालेसर के पास खारी बेरी गांव में हुए इस हादसे में 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 13 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। सभी घायलों को तुरंत जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार जारी है।
पुलिस के अनुसार दुर्घटना सुबह करीब साढ़े 5 बजे उस समय हुई, जब गुजरात के साबरकांठा जिले के निवासी रामदेवरा दर्शन कर वापस लौट रहे थे। इसी दौरान खारी बेरी गांव के पास उनकी सवारियों से भरे टैंपो की सामने से आ रहे एक ट्रक से जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य घायल बाद में अस्पताल में दम तोड़ बैठे। पुलिस ने घटना स्थल का मौका मुआयना कर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।