



मुंबई: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता गोविंदा को सोमवार देर रात अचानक तबीयत बिगड़ने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार देर रात करीब 12 बजे घर पर चक्कर आने के बाद वे बेहोश हो गए, जिसके बाद उन्हें तुरंत जुहू स्थित क्रिटिकेयर अस्पताल ले जाया गया। उनके करीबी दोस्त और लीगल एडवाइजर ललित बिंदल ने इस बात की पुष्टि की।
ललित बिंदल ने बताया कि जब गोविंदा ने असहज महसूस किया, तो उन्होंने खुद फोन कर जानकारी दी। इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने तत्काल दवा देकर उन्हें इमरजेंसी वार्ड में भर्ती किया। फिलहाल उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है, और डॉक्टर लगातार उनकी निगरानी कर रहे हैं। बिंदल ने बताया कि गोविंदा की सभी प्रारंभिक मेडिकल जांचें पूरी कर ली गई हैं और अब उनकी रिपोर्ट और न्यूरोलॉजिस्ट की सलाह का इंतजार किया जा रहा है। अस्पताल सूत्रों के अनुसार, फिलहाल उन्हें सामान्य ऑब्ज़र्वेशन में रखा गया है ताकि किसी भी प्रकार की जटिलता से बचा जा सके।
ललित बिंदल ने सोशल मीडिया पर भी जानकारी साझा करते हुए लिखा —मेरे प्रिय और सम्मानित मित्र गोविंदा जी को डिसऑरिएंटेशन और बेहोशी की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मैं उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।” गोविंदा की तबीयत की खबर सामने आते ही उनके प्रशंसकों में चिंता की लहर दौड़ गई। सोशल मीडिया पर लोग उनकी जल्दी से जल्दी स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं। फिल्म इंडस्ट्री के कई कलाकारों और सहयोगियों ने भी उनके जल्द ठीक होने की दुआ की है।