



जोधपुर। मंडोर के लाल सागर इलाके में शनिवार शाम अचानक हुए जोरदार धमाके ने शहरवासियों में दहशत फैला दी। धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि कई लोगों को यह भूकंप जैसा कंपन महसूस हुआ, जबकि कई लोगों ने इसे किसी बड़े विस्फोट की आशंका बताया।
धमाका मंडोर और लाल सागर के अलावा आंगनवा, सुरपुरा, महामंदिर और पावटा क्षेत्रों में भी स्पष्ट रूप से सुनाई दिया। कई घरों में खिड़कियां और दरवाजे हिलने की खबरें सामने आई हैं।
अचानक हुई घटना से लोग सहम गए और कुछ ही मिनटों में मंडोर थाना, माता का थान थाना और पुलिस कंट्रोल रूम में लगातार फोन आने लगे। लोग पूछते रहे—
“क्या भूकंप आया?”
“कहीं विस्फोट तो नहीं हुआ?”
“आवाज कहां से आई?”
फिलहाल पुलिस और प्रशासन के पास धमाके के कारण को लेकर कोई स्पष्ट जानकारी नहीं है। मंडोर और आसपास के क्षेत्रों में पुलिस टीमों को भेजा गया है, जो अलग-अलग इलाकों में पड़ताल कर रही हैं।
अधिकारियों ने कहा कि अभी तक किसी स्थान पर आग, विस्फोट या किसी प्रकार की दुर्घटना के प्रमाण नहीं मिले हैं। प्राथमिक अनुमान कंपन के कारण का पता लगाने के लिए तकनीकी टीमों और स्थानीय प्रशासन को भी अलर्ट पर रखा गया है।
शहर में अचानक हुए इस रहस्यमयी धमाके ने लोगों में चिंता बढ़ा दी है। पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि घबराएं नहीं और अफवाहों पर ध्यान न दें।
जोधपुर में मंडोर–लाल सागर क्षेत्र में जोरदार धमाका, कई इलाकों में महसूस हुई तेज कंपन — दहशत में लोग, पुलिस कंट्रोल रूम में घंटियों की बौछार#Jodhpur #Rajasthan #RajasthanNews pic.twitter.com/xRk5FrWt1c
— Rajasthan Ka Panchhi (@RPanchhi) November 11, 2025