Thursday, 06 November 2025

आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी विशोकानंद भारती का अजमेर आगमन: संत समागम में दिया धर्म, साधना और सेवा का संदेश


आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी विशोकानंद भारती का अजमेर आगमन: संत समागम में दिया धर्म, साधना और सेवा का संदेश

अजमेर में मंगलवार को तपस्वी भवन, वैशाली नगर में एक आध्यात्मिक वातावरण तब निर्मित हुआ जब महा निर्वाणी अखाड़ा के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी विशोकानंद भारती जी अल्प प्रवास पर पहुंचे। उनके स्वागत में आयोजित संत समागम में बड़ी संख्या में संत, समाजसेवी, चिकित्सक, अधिवक्ता और स्थानीय नागरिक शामिल हुए।

सनातन धर्म रक्षा संघ अजयमेरू राजस्थान के अध्यक्ष एवं पूर्व न्यायाधीश अजय शर्मा ने बताया कि आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी विशोकानंद भारती जी ने अपने प्रेरक सत्संग में धर्म, साधना और सेवा को जीवन का मूल आधार बताते हुए कहा कि सच्चे आचरण और धर्मपालन से समाज में शांति, समरसता और नैतिक मजबूती विकसित होती है।

उन्होंने गीता, रामायण, महाभारत, वेद, पुराण और उपनिषदों के संदर्भ देते हुए धर्म, अर्थ, काम और मोक्ष सहित कई महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से प्रकाश डाला। स्वामी जी ने श्रद्धालुओं की जिज्ञासाओं का समाधान भी किया और सभी को आत्मिक उन्नति एवं समाजहित के मार्ग पर चलने का संदेश दिया।

संत समागम में प्रेम प्रकाश आश्रम चौरसिया वास रोड के स्वामी रामप्रकाश जी, देवेंद्र त्रिपाठी, विजय कुमार शर्मा, डॉ. कुलदीप शर्मा, डॉ. लाल थदानी, ब्रजेश गौड, एडवोकेट भगवान सिंह चौहान, एडवोकेट सत्यनारायण रावत, लेखराज राठौड़ (विश्व हिंदू परिषद), भाजपा बजरंग मंडल उपाध्यक्ष मुकेश सोनी, तरुण वर्मा सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे। चिकित्सा क्षेत्र से जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के डॉ. अंकित कुमावत, डॉ. गायत्री शर्मा तथा डॉ. सुभाष गौड ने भी कार्यक्रम में सहभागिता निभाई।

समारोह में रमा शर्मा, तपस्वी गायत्री शर्मा, संजू खटीक, प्रकाश खन्ना, रामसिंह उदावत, बाबूसिंह उदावत, सुभाष चांदना, उर्मिल जोशी, प्रियांशा शर्मा, राकेश वर्मा, महावीर कुमावत समेत कई श्रद्धालु शामिल हुए और आचार्य महामंडलेश्वर से आशीर्वाद प्राप्त किया।

Previous
Next

Related Posts