Thursday, 06 November 2025

“कड़ी से कड़ी जोड़ने के लिए मोरपाल को जिताओ” — अंता में वसुंधरा राजे ने कार्यकर्ताओं को किया संबोधित


“कड़ी से कड़ी जोड़ने के लिए मोरपाल को जिताओ” — अंता में वसुंधरा राजे ने कार्यकर्ताओं को किया संबोधित

अंता विधानसभा उपचुनाव को लेकर बुधवार को पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने अंता देहात मंडल के कार्यकर्ताओं की महत्वपूर्ण बैठक ली। बैठक में कार्यकर्ताओं में ऊर्जा भरते हुए उन्होंने कहा कि 2023 के विधानसभा चुनाव में अंता की जनता ने भाजपा को पाँच साल के लिए जनादेश दिया था, जिनमें अभी तीन साल बाकी हैं। उन्होंने भरोसा दिलाया कि जनता से जो वादे किए गए थे, उन्हें आगामी तीन वर्षों में पूरी ईमानदारी से पूरा किया जाएगा।

वसुंधरा राजे ने कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि भाजपा प्रत्याशी मोरपाल सुमन अंता विधानसभा क्षेत्र के ही मूल निवासी हैं, जबकि अन्य प्रत्याशी क्षेत्र के बाहर के हैं। उन्होंने कहा— “घर के बच्चे को जिताओ, वही आपके सुख-दुख का साथी है।”

राजे ने यह भी कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार है। ऐसे में “कड़ी से कड़ी जोड़ने” का यही सही समय है, इसलिए अंता की जनता को मोरपाल सुमन का समर्थन करना चाहिए, ताकि विकास योजनाओं का प्रवाह तेज़ी से क्षेत्र तक पहुंच सके।

उन्होंने मोरपाल को निष्कलंक, सज्जन, निष्ठावान और सेवाभावी व्यक्ति बताते हुए कहा कि यह चुनाव अमीर और गरीब की लड़ाई है— एक ओर धनबल है और दूसरी ओर एक किसान परिवार का सेवाभावी बेटा। ऐसे में इस क्षेत्र के मतदाताओं का पहला अधिकार स्थानीय और गरीब उम्मीदवार पर होना चाहिए।

राजे ने जनता और कार्यकर्ताओं से अपील की— “विकास से जुड़ो, भाजपा से जुड़ो, मोरपाल को चुनो।” बैठक में झालावाड़-बारां सांसद दुष्यंत सिंह भी मौजूद रहे और कार्यकर्ताओं को चुनाव में एकजुट होकर पूरी ताकत लगाने का आह्वान किया।

Previous
Next

Related Posts