



अंता विधानसभा उपचुनाव के बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला। पायलट ने कहा कि अंता क्षेत्र में जितने भी बड़े विकास कार्य हुए हैं, वे कांग्रेस शासनकाल की देन हैं। कांग्रेस सरकार ने हमेशा इस इलाके को विकास की मुख्यधारा में रखा और जनता की आवश्यकताओं को प्राथमिकता दी। उन्होंने कहा कि यहां के भाजपा विधायक को कांग्रेस ने नहीं, बल्कि माननीय न्यायालय ने अयोग्य घोषित किया था। कोर्ट ने स्वयं कहा कि वह सदन का सदस्य रहने योग्य नहीं है, इसी कारण उपचुनाव हो रहे हैं।
पायलट ने कहा कि उपचुनाव में जनता भाजपा सरकार के दो साल के शासन का मूल्यांकन कर रही है। “भाजपा जिन वादों को लेकर सत्ता में आई थी, उनसे पूरी तरह पीछे हट चुकी है। पिछले दो वर्षों में भाजपा ने जनता के साथ विश्वासघात किया है।” उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा की सत्ता और संगठन में अंदरूनी खिंचाव और खींचतान टिकट वितरण के समय ही उजागर हो गई, जिससे भाजपा की एकजुटता पर प्रश्नचिह्न लग गया है।
सचिन पायलट ने दावा किया कि अंता में कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद जैन भाया भारी बहुमत से जीतेंगे। उन्होंने कहा, “सरकार पूरी ताकत लगा रही है, पूरी मशीनरी लगा रही है, लेकिन जनता कांग्रेस के साथ है। 36 कौम के लोग हमेशा की तरह कांग्रेस को ही आशीर्वाद देंगे। आप प्रमोद जैन भाया को विधानसभा भेजेंगे, तो इसका संदेश पूरे देश में जाएगा।”
राष्ट्रीय राजनीति पर टिप्पणी करते हुए पायलट ने कहा कि बिहार में महागठबंधन भारी बहुमत से सत्ता में आने वाला है क्योंकि जनता 20 साल की व्यवस्था को बदलना चाहती है। उन्होंने कहा कि बिहार में बीजेपी का डबल इंजन मॉडल पूरी तरह फेल हो चुका है।