Thursday, 06 November 2025

कोटा में फॉर्च्यूनर चलाते समय सरपंच को आया हार्ट अटैक, डिवाइडर पर चढ़ी गाड़ी: मौके पर मची अफरा-तफरी


कोटा में फॉर्च्यूनर चलाते समय सरपंच को आया हार्ट अटैक, डिवाइडर पर चढ़ी गाड़ी: मौके पर मची अफरा-तफरी

कोटा। शहर के किशोरपुरा थाना क्षेत्र में मंगलवार दोपहर एक दर्दनाक हादसा हुआ, जब बोराबास के प्रशासक (पूर्व सरपंच) अर्जुन गुंजल (55) की फॉर्च्यूनर चलाते वक्त अचानक तबीयत बिगड़ गई और उन्हें हार्ट अटैक आ गया। हादसे में उनकी गाड़ी तेज रफ्तार से डिवाइडर पर चढ़कर दूसरी ओर उतर गई। पहले लोगों को लगा कि ड्राइवर ने नशे में एक्सीडेंट किया है, लेकिन पास जाकर देखा तो अर्जुन गुंजल बेहोश हालत में मिले। उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

घटना मंगलवार (4 नवंबर) दोपहर करीब 3 बजे एरोड्रम रोड पर हुई। बताया जा रहा है कि अर्जुन गुंजल सुबह किसी काम से कोटा आए थे। रिश्तेदार भरत गुर्जर के अनुसार, सुबह उनकी तबीयत थोड़ी खराब थी और उन्होंने गैस की शिकायत की थी। दोपहर में जब वे खुद वाहन चला रहे थे, तभी यह हादसा हो गया।

प्रत्यक्षदर्शी रविंद्र सिंह ने बताया कि जब उन्होंने हादसे की जगह पहुंचकर देखा तो फॉर्च्यूनर के आसपास लोग वीडियो बना रहे थे और किसी के शराब पीने की बात कर रहे थे। तभी उन्होंने गाड़ी के पीछे "गुंजल" लिखा देखा और तुरंत उनके परिचित रूपचंद गुंजल को फोन कर जानकारी दी। इसके बाद स्थानीय लोगों ने शीशा तोड़कर अर्जुन गुंजल को बाहर निकाला और सीने पर दबाव देकर (CPR) जान बचाने की कोशिश की।

राहगीर चीरज शर्मा, जिन्होंने उन्हें अस्पताल पहुंचाया, ने बताया कि "वे मेरी गोद में थे और तब तक सांसें चल रही थीं, लेकिन जवाहर नगर पेट्रोल पंप के पास उनकी सांसें थम गईं।" अस्पताल में डॉक्टर पलकेश अग्रवाल और स्टाफ ने काफी देर तक CPR देकर रिकवरी की कोशिश की, लेकिन कोई सुधार नहीं हुआ। अर्जुन गुंजल बोराबास पंचायत के सरपंच रहे थे और कार्यकाल समाप्त होने के बाद उन्हें प्रशासक की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। उनकी अचानक मौत से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।

    Previous
    Next

    Related Posts