Thursday, 06 November 2025

“अंता हमारी जीती हुई सीट, इस बार भी जीत निश्चित”: मदन राठौड़


“अंता हमारी जीती हुई सीट, इस बार भी जीत निश्चित”: मदन राठौड़

अंता विधानसभा उपचुनाव में भाजपा ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। प्रचार के लिए कोटा पहुंचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने मीडिया से बातचीत में दावा किया कि अंता सीट भाजपा की पारंपरिक सीट है और पार्टी यहां से फिर जीत दर्ज करेगी। उन्होंने साफ कहा— “यह हमारा अपना चुनाव है, हमारी जीती हुई सीट है। संगठन एकजुट है, कार्यकर्ता मजबूती से काम कर रहे हैं और यह चुनाव हम जीत रहे हैं।” राठौड़ के अनुसार भाजपा ने अंता में जनता की अपेक्षाओं के अनुरूप, निष्कलंक, योग्य और सेवाभावी उम्मीदवार मैदान में उतारा है, जिस पर लोगों का भरोसा लगातार बढ़ रहा है।

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए राठौड़ ने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी पर कई मुकदमे हैं और भ्रष्टाचार के आरोप भी लंबे समय से लगे हुए हैं, जिसे अंता की जनता भली-भांति जानती है। उन्होंने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के बयानों पर जवाब देते हुए कहा— “डोटासरा मेरे मित्र हैं, लेकिन उन्हें अपने मित्र के बारे में पता ही नहीं है। मेरे ऊपर एक भी मुकदमा नहीं है। वे झूठे आरोप लगाकर जनता को भ्रमित नहीं कर सकते।”

राठौड़ ने तंज कसते हुए कहा कि भाजपा के सेवाभावी और निष्पक्ष उम्मीदवार को देखकर ही डोटासरा के ‘पसीने छूट गए हैं’। उन्होंने कहा कि जनता अब न दबाव में आएगी, न पैसे के प्रलोभन में। वह अब ऐसे नेता को चुनेगी जो उसके बीच में रहता हो और सेवा कर सके। राठौड़ ने दावा किया कि अंता में माहौल भाजपा के पक्ष में है और जनता भ्रष्ट नेताओं को कभी पसंद नहीं करेगी।

Previous
Next

Related Posts