Monday, 24 November 2025

जयपुर एयरपोर्ट पर सऊदी से आए यात्री के अंडरगारमेंट में मिला 66 लाख का सोना, DRI ने किया गिरफ्तार


जयपुर एयरपोर्ट पर सऊदी से आए यात्री के अंडरगारमेंट में मिला 66 लाख का सोना, DRI ने किया गिरफ्तार

जयपुर। जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (DRI) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सऊदी अरब से आए एक यात्री के अंडरगारमेंट से 534 ग्राम सोना बरामद किया है। सोना पेस्ट के रूप में अंडरवियर में छिपाया गया था। बरामद सोने की कीमत लगभग 66 लाख रुपए आंकी गई है।

यह कार्रवाई मंगलवार को तब की गई जब रियाद से जयपुर आई फ्लाइट के एक पैसेंजर को संदिग्ध व्यवहार के आधार पर जांच के लिए रोका गया। तलाशी के दौरान DRI टीम को आरोपी के अंडरगारमेंट में छिपा सोना मिला। बुधवार को आरोपी को आर्थिक अपराध न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे ज्यूडिशियल कस्टडी में भेज दिया गया है।

राजस्थान का रहने वाला है आरोपी

DRI अधिकारियों के अनुसार पकड़ा गया यात्री डीडवाना-कुचामन (नागौर) क्षेत्र का निवासी है। पूछताछ में उसने तस्करी में शामिल नेटवर्क और खुद की भूमिका के बारे में कुछ प्राथमिक जानकारी दी है। उससे पूछताछ जारी है और विभाग इस सोना तस्करी गिरोह की गहराई से जांच कर रहा है।

1 हफ्ते में दूसरी बड़ी कार्रवाई

DRI की इस सप्ताह यह दूसरी सुरक्षा सफलता है। इससे पहले पिछले सप्ताह भी टीम ने 1 किलो सोना जब्त किया था। यह लगातार बढ़ते अंतरराष्ट्रीय सोना तस्करी नेटवर्क के खिलाफ एजेंसी की सख्त कार्रवाई का संकेत है। DRI अधिकारियों का कहना है कि जयपुर एयरपोर्ट के माध्यम से सोना तस्करी की कोशिश बढ़ रही है और सुरक्षा एजेंसियां इस पर लगातार नजर रखे हुए हैं।

Previous
Next

Related Posts