



देवस्थान विभाग के सचिव (IAS) डॉ. समित शर्मा को लेकर सोशल मीडिया पर भ्रामक और मानहानिकारक पोस्ट वायरल करने के मामले में अशोक नगर थाने में FIR दर्ज करवाई गई है। आरोप है कि अज्ञात व्यक्तियों द्वारा फेक मैसेज तैयार कर वॉट्सऐप ग्रुप्स पर वायरल किए गए, जिनका उद्देश्य देवस्थान विभाग और उसके सचिव की छवि धूमिल करना था। यह मामला 27 अक्टूबर को सचिवालय के रूम 4210 में हुई मीटिंग से जुड़ा बताया जा रहा है। शिकायत देवस्थान विभाग के उप शासन सचिव आलोक कुमार सैनी (55) द्वारा दर्ज करवाई गई, जिनके अनुसार वायरल मैसेज में विभाग के साथ-साथ सचिव डॉ. समित शर्मा की साख को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की गई है।
पुलिस के अनुसार, इन फेक संदेशों में देवस्थान विभाग के सचिव के नाम से हिंदू देवी-देवताओं और पुजारियों पर फर्जी टिप्पणी की गई थी, जो सनातन राष्ट्र, भागवत भक्ति, टीम ब्राह्मण ऑफिसर्स और न्यूज मीडिया ग्रुप्स में प्रसारित किए गए। देवस्थान विभाग ने इस पर कड़ा रुख अपनाते हुए कहा कि सचिवालय की बैठक में ऐसा कोई कथन नहीं हुआ था और यह सब जानबूझकर विभाग की प्रतिष्ठा और धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने की नीयत से किया गया। विभाग ने दोषियों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है, जबकि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।