Tuesday, 04 November 2025

जयपुर डंपर हादसा : 13 लोगों को कुचलकर मारने वाला ड्राइवर कल्याण मीणा गिरफ्तार, पुलिस से बोला— "गलती हो गई, मुझे बचा लो"


जयपुर डंपर हादसा : 13 लोगों को कुचलकर मारने वाला ड्राइवर कल्याण मीणा गिरफ्तार, पुलिस से बोला— "गलती हो गई, मुझे बचा लो"

जयपुर। हरमाड़ा में 3 नवंबर को हुए दर्दनाक सड़क हादसे में 13 लोगों की जान लेने वाले डंपर ड्राइवर कल्याण मीणा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी से पूछताछ जारी है। गिरफ्तारी के बाद आरोपी ने पुलिस से रहम की भीख मांगी और कहा कि गलती हो गई है, मुझे बचा लो।"

इस हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 12 लोग घायल हुए थे। 7 घायलों की हालत गंभीर होने पर उन्हें एसएमएस अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है।

मौत का 400 मीटर का कहर

हादसे की भयावहता का अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि डंपर ने महज 400 मीटर के रास्ते में 17 गाड़ियों को रौंद डाला। जगह-जगह शवों के टुकड़े बिखर गए। किसी का हाथ कट गया तो किसी का पैर। सड़क पर अफरा-तफरी और चीख-पुकार मच गई थी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ गैर-इरादतन हत्या सहित कई धाराओं में मामला दर्ज किया था।

एम्बुलेंस चालकों पर मनमाना किराया लेने का आरोप

मृतकों के परिजनों ने आरोप लगाया कि एम्बुलेंस ड्राइवरों ने शव ले जाने के नाम पर मनमाना शुल्क वसूला। शव को निवाई ले जाने के लिए 2200 रुपये तक लिए गए। मृतक सुरेश और मुरली मीणा के परिवारों ने कहा कि सरकार की ओर से कोई सहायता नहीं मिली।

कलक्टर की चेतावनी

जिला कलक्टर ने कहा कि यदि किसी भी एम्बुलेंस ने रुपए लिए हैं तो राशि परिजनों को वापस कराई जाएगी। दोषी कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।” यह हादसा नशे में वाहन चलाने और ओवरस्पीडिंग का एक और भयावह उदाहरण है, जिसने सरकार और प्रशासन को सख्त कार्रवाई के लिए मजबूर कर दिया है।

Previous
Next

Related Posts