Tuesday, 04 November 2025

जयपुर के सब्जी विक्रेता की किस्मत बदली — पंजाब दिवाली बंपर में जीते 11 करोड़, चंडीगढ़ पहुंचकर किया क्लेम


जयपुर के सब्जी विक्रेता की किस्मत बदली — पंजाब दिवाली बंपर में जीते 11 करोड़, चंडीगढ़ पहुंचकर किया क्लेम

चंडीगढ़/जयपुर। किस्मत कब किस पर मेहरबान हो जाए कहा नहीं जा सकता। राजस्थान के जयपुर में सब्जी की रेहड़ी लगाकर जीवन यापन करने वाले अमित सेहरा ने पंजाब सरकार की दिवाली बंपर लॉटरी में 11 करोड़ रुपये का पहला इनाम जीता है। जीतने के चार दिन बाद अमित को ढूंढ निकाला गया और मंगलवार को वह अपनी पत्नी और दो बेटियों के साथ चंडीगढ़ स्थित पंजाब स्टेट लॉटरीज ऑफिस पहुंचे, जहां उन्होंने अपना पुरस्कार क्लेम किया। सरकार जल्द ही उन्हें चेक सौंपेगी।

अमित ने भावुक होकर कहा, “मैं गलियों में आलू-टमाटर बेचकर परिवार चलाता हूं। कभी पुलिस वालों से डांट सुननी पड़ती थी। विश्वास नहीं होता कि मेरी किस्मत ऐसी बदल जाएगी। यह सब हनुमान जी की कृपा है।” उन्होंने बताया कि यह पहली बार था जब उन्होंने लॉटरी टिकट खरीदा था और चंडीगढ़ आने के लिए भी उन्हें उधार लेकर किराया जुटाना पड़ा।

अमित के अनुसार टिकट खरीदने के पैसे भी एक दोस्त ने उधार दिए थे। परिवार के सपनों को साझा करते हुए उन्होंने कहा, “मेरी दो बेटियां हैं। इस इनाम में से मैं दोनों को 50-50 लाख रुपये दूंगा और उनका कन्यादान करूंगा।”

मोबाइल बंद होने से नहीं मिल पा रहा था संपर्क

अमित ने बठिंडा से लॉटरी टिकट (A 438586) खरीदा था। टिकट खरीदने के बाद वे जयपुर लौट आए और उनका मोबाइल खराब हो गया। जब लॉटरी का रिजल्ट आया तो अधिकारी उनसे संपर्क नहीं कर पा रहे थे, जिससे विजेता की पहचान और पुष्टि करने में चार दिन लग गए।

लॉटरी में करोड़ों के इनाम बांटे गए

पंजाब स्टेट डियर दिवाली बंपर 2025 में कुल 36.14 करोड़ रुपये के इनाम जारी किए गए। करीब 18.84 लाख टिकट बिके थे। लुधियाना, पटियाला और जालंधर में भी कई लोगों को छोटे-मोटे पुरस्कार मिले।

30 दिनों में दावा जरूरी

राज्य सरकार ने बताया कि विजेताओं को 30 दिनों के भीतर अपना टिकट चंडीगढ़ स्थित कार्यालय में जमा करना होता है। यह प्रक्रिया व्यक्तिगत रूप से या पोस्ट के माध्यम से पूरी की जा सकती है। इनाम की राशि पर टैक्स लागू होगा।

अमित की कहानी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल है और यह उदाहरण बन गई है कि मेहनत और उम्मीद के साथ मौका मिलने पर जिंदगी पल भर में बदल सकती है।

    Previous
    Next

    Related Posts