



जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए राजस्थान और मुंबई के बीच रणजी ट्रॉफी मुकाबला सोमवार को ड्रॉ समाप्त हुआ। पांच दिन तक चले इस रोमांचक मैच में दोनों टीमों के बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया।
मैच के आखिरी दिन मुंबई ने अपनी दूसरी पारी में 3 विकेट पर 269 रन बनाकर दिन की समाप्ति की। टीम के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने शानदार शतक लगाते हुए टीम को संभाला और मैच को ड्रॉ की ओर मोड़ दिया।
राजस्थान का विशाल स्कोर — दीपक हुड्डा का दोहरा शतक
राजस्थान ने पहली पारी में 6 विकेट पर 617 रन बनाकर पारी घोषित की थी। टीम की ओर से दीपक हुड्डा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 248 रन की पारी खेली और दोहरा शतक जड़ा।
उनका साथ देते हुए कार्तिक शर्मा ने भी बेहतरीन 139 रन बनाए, जिससे राजस्थान ने मुंबई पर बड़ा दबाव बना दिया।
इससे पहले, मुंबई ने अपनी पहली पारी में 254 रन बनाए थे। राजस्थान की मजबूत बल्लेबाजी के बाद मुंबई को फॉलोऑन से बचने के लिए दूसरी पारी में सावधानी से खेलना पड़ा।
जायसवाल और मुशीर की मजबूत साझेदारी
मुंबई ने दूसरी पारी में पहले विकेट के लिए 149 रन की ठोस साझेदारी की।
मुशीर खान ने 115 गेंदों पर 63 रन बनाए, जबकि जायसवाल ने शानदार फॉर्म दिखाते हुए शतक पूरा किया।
इसके बाद अजिंक्य रहाणे ने 57 गेंदों पर 18 रन बनाए और जायसवाल के साथ 37 रनों की साझेदारी निभाई।
अंततः, मुंबई ने अपनी दूसरी पारी में 3 विकेट पर 263 रन बनाकर मुकाबले को ड्रॉ किया।