Tuesday, 04 November 2025

भारतमाला एक्सप्रेस-वे पर दर्दनाक हादसा: रॉन्ग साइड से जा रही बाइक ट्रक से भिड़ी, दो युवकों की मौत, दो गंभीर घायल


भारतमाला एक्सप्रेस-वे पर दर्दनाक हादसा: रॉन्ग साइड से जा रही बाइक ट्रक से भिड़ी, दो युवकों की मौत, दो गंभीर घायल

भारतमाला एक्सप्रेस-वे पर मंगलवार देर रात देवड़ा गांव के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवकों की मौके पर मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए। चार युवक एक ही मोटरसाइकिल पर सवार होकर रॉन्ग साइड से सांचौर की ओर जा रहे थे, तभी सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक से टक्कर हो गई, जिससे बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। मृतकों की पहचान देवड़ा निवासी पांचाराम पुत्र केवलाराम भील और पाबूराम पुत्र थानाराम भील के रूप में हुई है, जबकि आंबाराम पुत्र गमाराम भील और मंगलाराम पुत्र बाबूराम भील घायल हैं।

झाब थाना अधिकारी अरुण कुमार और बीट प्रभारी नरपत सिंह राजपुरोहित मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने शवों को सांचौर अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया और मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। स्थानीय लोगों का कहना है कि एक्सप्रेस-वे पर रॉन्ग साइड से वाहन चलाने की घटनाएं बढ़ने से हादसे लगातार हो रहे हैं और प्रशासन को सख्त निगरानी एवं चेतावनी संकेतक लगाने की आवश्यकता है।

    Previous
    Next

    Related Posts