Tuesday, 04 November 2025

जोधपुर में शादी वाले घर में धमाका, बारूद से विस्फोट की आशंका — 13 लोग घायल, दो की हालत गंभीर


जोधपुर में शादी वाले घर में धमाका, बारूद से विस्फोट की आशंका — 13 लोग घायल, दो की हालत गंभीर

जोधपुर में मंगलवार शाम बावड़ी के पास हरढाणी गांव में शादी की तैयारियों के बीच एक घर में जोरदार ब्लास्ट हो गया। हादसे में 13 लोग घायल हो गए, जिनमें से 9 को एमडीएम अस्पताल और 3 को एमजीएच अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दो घायलों की हालत नाजुक बताई जा रही है।

प्रारंभिक जांच में पुलिस ने बारूद या विस्फोटक पदार्थ से ब्लास्ट होने की आशंका जताई है। ग्रामीण एडिशनल एसपी भोपाल सिंह लखावत ने बताया कि SFL (फॉरेंसिक) टीम के साथ मौके पर पहुंचकर जांच की गई। टीम को वहां विस्फोटक के अवशेष मिले हैं। संभावना जताई जा रही है कि यह खनन में प्रयुक्त बारूद या विस्फोटक सामग्री हो सकती है।

एएसपी लखावत ने बताया कि “कुछ लोगों ने पहले सिलेंडर ब्लास्ट की बात कहकर पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की थी, लेकिन जांच में विस्फोटक सामग्री के निशान मिले हैं। जांच पूरी होने के बाद ही स्पष्ट होगा कि धमाके का कारण क्या था।”

हादसे में दूल्हा महेंद्र भी झुलस गया है, जिसकी 15 नवम्बर को शादी होने वाली थी। ग्रामीणों ने बताया कि धमाका इतना तेज था कि आसपास के घरों की दीवारें हिल गईं और जगह-जगह धुआं फैल गया।

एमडीएम अस्पताल के अधीक्षक डॉ. विकास राजपुरोहित ने बताया कि घायलों के शरीर पर धातु जैसे पदार्थों से चोट के निशान हैं। सभी को भर्ती कर इलाज दिया जा रहा है।

घायल व्यक्तियों की सूची:

गणपत, छोटू सिंह (27), गणेश (27), ओमाराम (35), रामदास (25), दिनेश (22), राकेश (21), सुनील (15), हनुमानराम (21), अकील (23), संपत और अन्य कुल 13 लोग घायल हुए हैं।

    Previous
    Next

    Related Posts