



राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने सोमवार शाम राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी के निवास पर पहुंचकर उनकी धर्मपत्नी इंदिरा देवनानी के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की।
राज्यपाल ने दिवंगत आत्मा की पार्थिव देह पर पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और विधानसभा अध्यक्ष देवनानी को इस दुखद समय में ढांढस बंधाया। उन्होंने शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और परिजनों को यह दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की।