Monday, 03 November 2025

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने की जनसुनवाई, अधिकारियों को दिए निर्देश — आमजन की परिवेदनाओं का निस्तारण प्राथमिकता से करें


मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने की जनसुनवाई, अधिकारियों को दिए निर्देश — आमजन की परिवेदनाओं का निस्तारण प्राथमिकता से करें

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सोमवार को मुख्यमंत्री निवास पर आयोजित नियमित जनसुनवाई में आमजन से सीधे संवाद किया और उनकी समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार पं. दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय के संकल्प को साकार करने के लिए पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध है और शासन का उद्देश्य समाज के अंतिम छोर तक बैठे व्यक्ति को राहत पहुंचाना है।

मुख्यमंत्री ने जनसुनवाई में आए महिलाओं, बुजुर्गों और दिव्यांगजनों की समस्याओं को प्राथमिकता से सुना और अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए।मुख्यमंत्री ने कहा कि जनसुनवाई आमजन की उम्मीदों से जुड़ी प्रक्रिया है, इसलिए अधिकारी प्रत्येक परिवेदना का समयबद्ध, पारदर्शी और जवाबदेह निस्तारण सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देश दिया कि अधिकारी स्थानीय स्तर पर भी नियमित रूप से जनसुनवाई आयोजित करें ताकि जनता की समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता से हो सके।


सिलिकोसिस पीड़ित रामअवतार को मिलेगा योजना का लाभ

जनसुनवाई के दौरान सिकराय निवासी नरेन्द्र ने मुख्यमंत्री के समक्ष बताया कि उनके बड़े भाई रामअवतार सिलिकोसिस बीमारी से पीड़ित हैं, लेकिन कार्ड नहीं बनने के कारण उन्हें सरकारी योजना का लाभ नहीं मिल रहा। मुख्यमंत्री श्री शर्मा ने तत्काल अधिकारियों को निर्देश दिए कि रामअवतार का सिलिकोसिस कार्ड जल्द बनवाया जाए ताकि उन्हें योजनाओं का लाभ मिल सके। नरेन्द्र ने समाधान पर मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।


कई विभागों की समस्याओं का निस्तारण

जनसुनवाई में मुख्यमंत्री ने कृषि, गृह, राजस्व, सिंचाई, परिवहन, पशुपालन, जयपुर विकास प्राधिकरण, नगर निगम, शिक्षा, चिकित्सा, पेयजल, मनरेगा और ऊर्जा विभाग से जुड़ी परिवेदनाओं को सुना और मौके पर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

कार्यक्रम के अंत में मुख्यमंत्री श्री शर्मा ने विभिन्न सामाजिक संस्थाओं द्वारा आयोजित होने वाले आगामी कार्यक्रमों के पोस्टरों का विमोचन भी किया।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि और आमजन उपस्थित रहे।

    Previous
    Next

    Related Posts