Thursday, 15 January 2026

विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी की पत्नी इंदिरा देवनानी के निधन पर नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने व्यक्त की शोक संवेदना


विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी की पत्नी इंदिरा देवनानी के निधन पर नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने व्यक्त की शोक संवेदना

राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी की धर्मपत्नी इंदिरा देवनानी के निधन पर प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि यह समाचार अत्यंत दुखद और व्यथित करने वाला है।

टीकाराम जूली ने सोशल मीडिया पर लिखा —

“विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी जी की धर्मपत्नी श्रीमती इंदिरा देवनानी जी के निधन का समाचार अत्यंत दुःखद और व्यथित करने वाला है। मैं देवनानी परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएँ व्यक्त करता हूँ।
ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि दिवंगत पुण्य आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और परिजनों को यह असहनीय दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें।”

जूली ने कहा कि वे इस दुख की घड़ी में देवनानी परिवार के साथ हैं और ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हैं। 

Previous
Next

Related Posts