



जयपुर। राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागडे से बुधवार को मिजोरम के राज्यपाल विजय कुमार सिंह ने लोक भवन पहुंचकर शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर दोनों राज्यपालों के बीच आपसी हित, प्रशासनिक विषयों और समसामयिक मुद्दों पर सौहार्दपूर्ण चर्चा हुई।
यह मुलाकात शिष्टाचार स्वरूप रही, जिसमें संघीय सहयोग, राज्यों के अनुभवों के आदान–प्रदान और समन्वय जैसे विषयों पर विचार-विमर्श किया गया। भेंट के दौरान लोक भवन में सौहार्द और गरिमामय वातावरण रहा।