Thursday, 15 January 2026

देखें लाइव कार्यक्रम: आर्मी डे परेड पहली बार जयपुर में, महल रोड पर कड़े सुरक्षा इंतजाम ट्रैफिक डायवर्जन लागू


  • Live Now | राजस्थान का पंछी |
देखें लाइव कार्यक्रम: आर्मी डे परेड पहली बार जयपुर में, महल रोड पर कड़े सुरक्षा इंतजाम ट्रैफिक डायवर्जन लागू

ख़बर सुनिए:

0:00
0:00
Audio thumbnail

Live News Update

10

जयपुर। देश के इतिहास में पहली बार आर्मी डे परेड जयपुर में आयोजित की जा रही है। जगतपुरा स्थित महल रोड पर कुछ ही देर में परेड शुरू होगी, जिसके लिए सुबह से ही कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। पूरे इलाके में डॉग स्क्वॉयड, मेटल डिटेक्टर और सघन तलाशी के जरिए चप्पे-चप्पे की जांच की जा रही है। सुबह 10:10 से 11:25 बजे तक होने वाली परेड के लिए पूर्व रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था की गई थी और रजिस्ट्रेशन कराने वालों को ही प्रवेश की अनुमति दी गई। दर्शकों को सुबह 8:45 बजे तक ही एंट्री दी गई। परेड के दौरान भारतीय सेना का अनुशासन, शौर्य और आधुनिक सैन्य क्षमता का भव्य प्रदर्शन देखने को मिलेगा।

जयपुर में आज तीन बड़े इवेंट

गुरुवार को जयपुर में एक साथ तीन बड़े कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं—महल रोड पर 78वीं आर्मी डे परेड, जेएलएन मार्ग पर Jaipur Literature Festival (जेएलएफ) और सवाई मान सिंह (SMS) स्टेडियम में शौर्य संध्या। शाम के सेना कार्यक्रम में राजनाथ सिंह शामिल होंगे। इन आयोजनों के चलते अलग-अलग समय पर महल रोड, जेएलएन मार्ग और एसएमएस स्टेडियम क्षेत्र में रूट डायवर्जन लागू रहेगा।

वीरता पुरस्कार विजेता करेंगे परेड का नेतृत्व

परेड की शुरुआत ऑपरेशन सिंदूर में शहीद जवानों को सेना मेडल (वीरता) से सम्मानित करने के साथ होगी। इसके बाद गैलेंट्री अवॉर्ड से सम्मानित आर्मी ऑफिसर्स परेड कमांडर को सलामी देंगे। इस क्रम में अशोक चक्र, परमवीर चक्र और महावीर चक्र से सम्मानित अधिकारी परेड का नेतृत्व करते नजर आएंगे।

मिजोरम के राज्यपाल होंगे मुख्य अतिथि

आर्मी डे परेड में मुख्य अतिथि के रूप में मिजोरम के राज्यपालवीके सिंह शामिल होंगे। उनके साथ भजन लाल शर्मा, हरि भाव बागडे, अनिल चौहान सहित कई गणमान्य अतिथि और सेना के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहेंगे।

Previous
Next

Related Posts