Thursday, 15 January 2026

जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की सराहना की, कहा—राजनीतिक क्षितिज लंबे समय तक जगमगाएगा


जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की सराहना की, कहा—राजनीतिक क्षितिज लंबे समय तक जगमगाएगा

ख़बर सुनिए:

0:00
0:00
Audio thumbnail

जयपुर। सीकर रोड स्थित नींदड़ आवासीय योजना में आयोजित 1008 कुण्डीय हनुमान महायज्ञ के अवसर पर जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने भजनलाल शर्मा की खुले मंच से प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि “लंबे समय बाद राजस्थान को एक ब्राह्मण बालक मुख्यमंत्री मिला है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और उनकी धर्मपत्नी दोनों धर्माचरण वाले हैं और उनका राजनीतिक क्षितिज लंबे समय तक जगमगाएगा।” उन्होंने आगे कहा कि गलता गादी के अधिपति कृष्ण दास परिहारी के साथ इस त्रिवेणी की सेवा का सौभाग्य मुख्यमंत्री को मिला है, जिससे वे व्यक्तिगत रूप से अत्यंत प्रसन्न हैं।

जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को आशीर्वचन देते हुए कहा कि “आपका राजनीतिक क्षितिज बहुत प्यारा है। सबको सब कहने दीजिए, आप मस्ती में काम कीजिए। ‘हाथी चले बाजार, कुत्ते भौंके हजार’—इस सूक्त को ध्यान में रखिए, आपका मंगल होगा।” बुधवार को जगद्गुरु रामभद्राचार्य का 77 वां जन्मदिन भी इसी महायज्ञ परिसर में मनाया गया, जिसमें मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा अपनी पत्नी के साथ उपस्थित रहे।

गलता तीर्थ पर संवाद

कार्यक्रम के दौरान जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने गलता तीर्थ को लेकर मुख्यमंत्री से अपेक्षा जताते हुए कहा कि उन्होंने सोचा था कि इस अवसर पर कोई अपूर्व घोषणा होगी। इस पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मंच से उठकर स्पष्ट किया—महाराज जी, वह आदेश आप दे चुके हैं और वह पूरा भी हो गया है। आप निश्चिंत रहें, गलता तीर्थ वही होगा जैसा आपने कहा है।”

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि जयपुर में गौशाला और तुलसी पीठ की स्थापना को लेकर जगद्गुरु की भावनाएं शीघ्र साकार होंगी। महाराज जी, आप जो मन में ठान लेते हैं, वह रामकृपा से अपने आप हो जाता है,—कहते हुए उन्होंने आश्वस्त किया कि सभी कार्य समयबद्ध ढंग से पूरे किए जाएंगे।

Previous
Next

Related Posts