Thursday, 15 January 2026

जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल 15 जनवरी से शुरू, 5 दिन तक 500 से अधिक वैश्विक साहित्यकारों का संगम


जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल 15 जनवरी से शुरू, 5 दिन तक 500 से अधिक वैश्विक साहित्यकारों का संगम

ख़बर सुनिए:

0:00
0:00
Audio thumbnail

जयपुर। दुनिया के सबसे बड़े साहित्यिक आयोजनों में शुमार जेएलएफ का आगाज 15 जनवरी से होने जा रहा है। यह पांच दिवसीय महोत्सव जयपुर के होटल क्लार्क आमेर में आयोजित किया जाएगा, जहां देश-विदेश से 500 से अधिक साहित्यकार, विचारक, कलाकार और बुद्धिजीवी हिस्सा लेंगे। इस दौरान साहित्य, टेक्नोलॉजी, राजनीति, इतिहास, खेल, सिनेमा और समसामयिक वैश्विक मुद्दों पर गहन संवाद और चर्चाएं होंगी।

जेएलएफ 2026 में जावेद अख्तर, Tim Berners-Lee, किरण देसाई, Esther Duflo, सुधा मूर्ति, Viswanathan Anand और गोपाल दास जैसी नामी हस्तियां शिरकत करेंगी। बांग्लादेश और वेनेजुएला की हालिया घटनाओं समेत अंतरराष्ट्रीय राजनीति और वैश्विक परिदृश्य पर भी विशेष सत्र आयोजित किए जाएंगे। इसके साथ ही संगीत कार्यक्रम भी महोत्सव का बड़ा आकर्षण होंगे।

रजिस्ट्रेशन और एंट्री के विकल्प

दर्शकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए इस वर्ष भी जेएलएफ में अलग-अलग श्रेणियों में रजिस्ट्रेशन विकल्प उपलब्ध कराए गए हैं। छात्र, आम दर्शक, संगीत प्रेमी और पब्लिशिंग इंडस्ट्री से जुड़े लोगों के लिए अलग-अलग एंट्री पास तय किए गए हैं।

जयपुर म्यूजिक स्टेज

संगीत प्रेमियों के लिए जयपुर म्यूजिक स्टेज खास आकर्षण रहेगा। इस स्टेज की एंट्री 499 रुपए प्रतिदिन से शुरू होगी। यहां देश और विदेश के नामी व उभरते कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे, जिससे यह मंच विभिन्न संगीत शैलियों का अनूठा संगम बनेगा।

जयपुर बुकमार्क

पब्लिशिंग इंडस्ट्री से जुड़े प्रोफेशनल्स के लिए जयपुर बुकमार्क में प्रवेश शुल्क 1500 रुपए प्रतिदिन रखा गया है। यह साउथ एशिया का सबसे बड़ा वार्षिक पब्लिशिंग कॉन्क्लेव माना जाता है, जहां प्रकाशक, लेखक, साहित्यिक एजेंट और इंडस्ट्री विशेषज्ञ एक मंच पर संवाद करते हैं।

वर्चुअल सेशन

जो लोग जयपुर पहुंचने में असमर्थ हैं, उनके लिए वर्चुअल सेशन रजिस्ट्रेशन पूरी तरह निशुल्क रखा गया है। वेदांता द्वारा प्रस्तुत इन ऑनलाइन सेशंस के माध्यम से दुनिया भर के दर्शक जेएलएफ की चर्चाओं और विचार-विमर्श से सीधे जुड़ सकेंगे।

Previous
Next

Related Posts