Thursday, 15 January 2026

सुभाषचंद्र बोस नेशनल अवॉर्ड समारोह 22 जनवरी को, अजमेर के सूचना केंद्र में होगा आयोजन


सुभाषचंद्र बोस नेशनल अवॉर्ड समारोह 22 जनवरी को, अजमेर के सूचना केंद्र में होगा आयोजन

ख़बर सुनिए:

0:00
0:00
Audio thumbnail

अजमेर। हिंद सेवा दल द्वारा सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर 22 जनवरी को सूचना केंद्र, अजमेर में सुभाषचंद्र बोस नेशनल अवॉर्ड सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा। संस्था के प्रवक्ता राजेंद्र गांधी ने बताया कि यह कार्यक्रम नेताजी सुभाषचंद्र बोस की 129 वीं जयंती एवं हिंद सेवा दल के 40वें स्थापना दिवस की पूर्व संध्या के अवसर पर आयोजित किया जा रहा है। समारोह में विभिन्न सामाजिक क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली विभूतियों को राष्ट्रीय स्तर के अवॉर्ड प्रदान किए जाएंगे।

हिंद सेवा दल के अध्यक्ष आरके महावर ने जानकारी दी कि इस अवसर पर विभिन्न संप्रदायों के संतों का सम्मान भी किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान देशभक्ति से ओतप्रोत रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां होंगी, जो युवाओं और आमजन में राष्ट्रप्रेम की भावना को और सुदृढ़ करेंगी। आयोजकों के अनुसार, समारोह का उद्देश्य समाजसेवा, समरसता और राष्ट्रनिर्माण में योगदान देने वालों को प्रोत्साहित करना है।

इसके अतिरिक्त, 20 जनवरी को अजमेर के विभिन्न विद्यालयों में नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जीवनी पर आधारित निबंध एवं चित्रकला प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। इन प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को समारोह के दौरान पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा। आयोजकों ने शहरवासियों से कार्यक्रम में अधिकाधिक संख्या में उपस्थित होकर नेताजी को श्रद्धांजलि अर्पित करने की अपील की है।

Previous
Next

Related Posts