Thursday, 15 January 2026

एसआईआर में कांग्रेस वोट काटने की साजिश का आरोप, डोटासरा बोले—लोकतंत्र पर सीधा हमला


एसआईआर में कांग्रेस वोट काटने की साजिश का आरोप, डोटासरा बोले—लोकतंत्र पर सीधा हमला

ख़बर सुनिए:

0:00
0:00
Audio thumbnail

जयपुर। कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने एसआईआर (स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन) प्रक्रिया को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने दावा किया है कि प्रदेश की हर विधानसभा सीट पर 4 से 5 हजार कांग्रेस समर्थक वोट कटवाने की सुनियोजित साजिश रची जा रही है। डोटासरा ने यह आरोप सोशल मीडिया मंच एक्स पर पोस्ट के जरिए लगाए और इसमें भाजपा के शीर्ष नेतृत्व को जिम्मेदार ठहराया।

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष डोटासरा ने पोस्ट में लिखा कि बेहद चिंताजनक और अति-गंभीर जानकारी सामने आई है, जिसके अनुसार मोदी सरकार और भाजपा कांग्रेस के वोट काटने के उद्देश्य से योजनाबद्ध षड्यंत्र कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के जयपुर दौरे के बाद सीएमआर से एक पैन ड्राइव जारी की गई, जिसमें प्रदेश की हर विधानसभा में कांग्रेस समर्थित हजारों वोट कटवाने से संबंधित डेटा शामिल है।

एसडीओ कार्यालयों में फॉर्म देकर वोट कटवाने की साजिश

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष डोटासरा के अनुसार यह डेटा विधानसभा-वार भाजपा नेताओं तक पहुंचाया गया है और एसआईआर पर अंतिम आपत्ति की तारीख (15 जनवरी) से पहले एसडीओ कार्यालयों में बड़े पैमाने पर फॉर्म जमा कर कांग्रेस के जायज़ वोट कटवाने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने इसे प्रशासनिक तंत्र के दुरुपयोग का गंभीर उदाहरण बताया।

लोकतांत्रिक व्यवस्था पर सीधा हमला

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष डोटासरा ने कहा कि राजस्थान में बड़े पैमाने पर वोट चोरी और लोकतंत्र की लूट की जा रही है। उनके अनुसार यह कोई सामान्य राजनीतिक साजिश नहीं, बल्कि लोकतांत्रिक व्यवस्था पर सीधा हमला है, जो केवल एक राज्य तक सीमित नहीं है।

कांग्रेस कार्यकर्ताओं को सतर्क रहने के निर्देश

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष डोटासरा ने पार्टी के सभी बीएलए, स्थानीय नेता, विधायक, प्रत्याशी, जिलाध्यक्ष और पदाधिकारियों से अपील की है कि वे तत्काल जिला प्रशासन से संपर्क करें, हर वोट की कड़ी निगरानी करें और किसी भी वैध मत को कटने न दें। उन्होंने कहा कि यह लड़ाई भाजपा द्वारा सत्ता के दुरुपयोग के खिलाफ और लोकतंत्र की रक्षा के लिए है, जिसे कांग्रेस पूरी मजबूती से लड़ेगी।

Previous
Next

Related Posts