



जयपुर के हरमाड़ा स्थित लोहामंडी क्षेत्र में हुए भीषण सड़क हादसे पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गहरा दुख व्यक्त किया है और घायलों के समुचित उपचार के लिए अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि इस दर्दनाक दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुखद और पीड़ादायक है।
मुख्यमंत्री ने संवेदनशीलता का परिचय देते हुए हादसे के बाद राहत एवं बचाव कार्यों की लगातार निगरानी शुरू की। उन्होंने कलेक्टर, एसएमएस अस्पताल और काँवटिया हॉस्पिटल के डॉक्टरों से सीधे संवाद कर घायलों की स्थिति की जानकारी ली और यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि इलाज में किसी भी प्रकार की कमी नहीं रहे।
मुख्यमंत्री ने काँवटिया अस्पताल में मंत्री झाबर सिंह खर्रा और के.के. बिश्नोई को भेजा, वहीं एसएमएस अस्पताल में मंत्री सुरेश रावत और सुमित गोदारा को तत्काल पहुंचने के निर्देश दिए, ताकि घायलों को सर्वोत्तम चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जा सके।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार हादसे के सभी प्रभावित परिवारों के साथ खड़ी है। मुख्यमंत्री ने ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति और शोकाकुल परिवारों को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है।