



जयपुर। राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी की पत्नी इंद्रा देवी का आज देर शाम एसएमएस हॉस्पिटल में निधन हो गया। 29 अक्टूबर को कार्डियक अरेस्ट के बाद उन्हें भर्ती कराया गया था। डॉक्टरों के अनुसार, वह ब्लड प्रेशर, कार्डियक और अस्थमा से पीड़ित थीं और वेंटिलेटर सपोर्ट पर थीं। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सहित कई नेता अस्पताल में उनका हाल जानने पहुंचे थे।