



जयपुर। जोधपुर के बाद अब राजधानी जयपुर में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। हरमाड़ा थाना क्षेत्र के लोहा मंडी इलाके में सोमवार दोपहर करीब 1 बजे एक बेकाबू डंपर ने नियंत्रण खो दिया और करीब एक दर्जन वाहनों को टक्कर मार दी। हादसे में अब तक 13 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि दर्जनभर लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। सभी घायलों को कांवटिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, दोपहर के समय सड़क पर सामान्य ट्रैफिक चल रहा था। तभी लोहा मंडी की ओर से आ रहा तेज रफ्तार डंपर अचानक अनियंत्रित हो गया और सामने से आ रही गाड़ियों—कारों और बाइकों—को रौंदता चला गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कई वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार और भगदड़ मच गई।

पुलिस के अनुसार, डंपर की ब्रेक फेल होने के कारण यह भीषण हादसा हुआ। डंपर ने एक के बाद एक करीब 10 गाड़ियों को टक्कर मारी। हादसे की सूचना मिलते ही हरमाड़ा पुलिस मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। शवों को कब्जे में लेकर कांवटिया हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में रखवाया गया है।
ट्रैफिक पुलिस ने मौके पर पहुंचकर यातायात को डायवर्ट कर दिया है। वहीं, क्षतिग्रस्त वाहनों और डंपर को सड़क से हटाने का प्रयास जारी है। अधिकारियों का कहना है कि मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका है, क्योंकि कई घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है।
स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि इस मार्ग पर ओवरस्पीड वाहनों पर सख्त कार्रवाई की जाए ताकि ऐसे हादसों को रोका जा सके।
एक और भीषण सड़क हादसा —जयपुर के हरमाड़ा थाना क्षेत्र के लोहामंडी रोड पर अनियंत्रित डंपर ने कार को टक्कर मार दी, जिसके बाद डंपर तीन अन्य गाड़ियों पर पलट गया। हादसे में तीन लोगों की मृत्यु की सूचना है, जबकि कुछ लोग अब भी दबे होने की आशंका है। यह बेहद दर्दनाक घटना है। ईश्वर से… pic.twitter.com/iwULfh3huu
— Dr. Archana Sharma (@DrArchanaINC) November 3, 2025