Monday, 24 November 2025

डोटासरा का बीजेपी पर हमला — “राजस्थान को संघ के नियंत्रण में दे दिया गया, लोकतंत्र की जगह चल रहा है नियंत्रण का शासन”


डोटासरा का बीजेपी पर हमला — “राजस्थान को संघ के नियंत्रण में दे दिया गया, लोकतंत्र की जगह चल रहा है नियंत्रण का शासन”

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने राज्य की भाजपा सरकार पर तीखा प्रहार करते हुए कहा है कि भारतीय जनता पार्टी ने राजस्थान को आरएसएस के नियंत्रण में दे दिया है। उन्होंने कहा कि “राजस्थान भारतीय संघ का एक राज्य है, लेकिन भाजपा और संघ ने इसे केंद्र शासित प्रदेश जैसा बना दिया है।”

डोटासरा ने आरोप लगाया कि संघ के लोग प्रदेश में ऐसे शासन कर रहे हैं, मानो जनता ने उन्हें चुनकर भेजा हो। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार केवल नाममात्र की रह गई है और वास्तविक सत्ता आरएसएस के हाथों में है।

“ऐसा प्रतीत होता है जैसे संघ ने राजस्थान की स्वायत्तता छीन ली है और लोकतंत्र की जगह नियंत्रण का शासन लागू हो गया है।”

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि दिल्ली में कार्यरत गुजरात की लॉबी और “पर्ची वाले ठेकेदार” अब राजस्थान की व्यवस्था पर हावी हैं। राज्य में किसी भी निर्णय के लिए अब केंद्र की अनुमति का इंतजार करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि ब्यूरोक्रेसी पूरी तरह से हावी हो चुकी है, और मंत्री तक अपनी बात नहीं रख पा रहे हैं।

डोटासरा ने यह भी आरोप लगाया कि प्रदेश में अघोषित आपातकाल जैसी स्थिति बन गई है। उन्होंने कहा कि जो भी सरकार की नीतियों की आलोचना करता है, उसके खिलाफ ईडी और इनकम टैक्स के छापे डाले जा रहे हैं।

“मुद्दे उठाने वालों पर मुकदमे दर्ज हो रहे हैं, मीडिया पर अंकुश लगाया जा रहा है, और विपक्षी नेताओं को डराने की कोशिश की जा रही है।”

उन्होंने कहा कि कभी राजस्थान पुलिस मुख्यालय (PHQ) का इकबाल होता था, लेकिन अब स्थिति ऐसी है कि “एक डीजी पर चार-चार डीजी बैठाकर पुलिस की कार्यक्षमता खत्म कर दी गई है।”

डोटासरा ने मुख्यमंत्री पर भी निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश के मुखिया “राजस्थान का भट्टा बैठाने में लगे हैं।” उन्होंने चेतावनी दी कि अगर यही हालात रहे तो “अगली बार भाजपा विधायकों की संख्या एक टैंपो ट्रैवलर में समा जाएगी।”

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने अपने आधिकारिक ट्वीट में लिखा —

“राजस्थान भारतीय संघ का एक राज्य है, लेकिन BJP-RSS ने इसे केंद्र शासित प्रदेश जैसा बना दिया है। संघ के लोग ऐसे शासन कर रहे हैं जैसे जनता ने उन्हें चुना हो। भाजपा की सरकार नाम मात्र की है और आरएसएस का आधिपत्य बढ़ता जा रहा है। दिल्ली की गुजरात लॉबी और #पर्ची वाले ठेकेदारों ने राजस्थान की व्यवस्था पर कब्जा कर लिया है। केंद्र की अनुमति के बिना कोई काम नहीं होता और ब्यूरोक्रेसी पूरी तरह हावी है।”

Previous
Next

Related Posts