Tuesday, 28 October 2025

खाटूश्यामजी जन्मोत्सव पर 10 लाख भक्तों का अनुमान: 2600 सुरक्षाकर्मी तैनात, फाल्गुन मेले जैसी होंगी व्यवस्थाएं


खाटूश्यामजी जन्मोत्सव पर 10 लाख भक्तों का अनुमान: 2600 सुरक्षाकर्मी तैनात, फाल्गुन मेले जैसी होंगी व्यवस्थाएं

सीकर। देवउठनी एकादशी के अवसर पर 1 नवंबर को खाटूश्यामजी में बाबा श्याम का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। इस विशेष पर्व पर करीब 10 लाख श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना जताई गई है। भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने फाल्गुन मेले स्तर की चाक-चौबंद सुरक्षा और यातायात व्यवस्था तैयार कर ली है।

थाना प्रभारी पवन कुमार चौबे ने अपनी टीम के साथ आज दर्शन मार्ग, पार्किंग स्थानों और संपूर्ण मेला परिसर का जायजा लिया। SHO ने बताया कि भीड़-प्रबंधन और सुरक्षा व्यवस्था में कुल 2600 सुरक्षाकर्मी तैनात होंगे, जिनमें —1100 पुलिसकर्मी, 500 होमगार्ड, 1000 निजी सुरक्षा गार्ड और पुलिस अधिकारी शामिल हैं। भीड़ और यातायात की रियल-टाइम मॉनिटरिंग के लिए 2 ड्रोन कैमरे लगाए गए हैं, जो पूरे मेला क्षेत्र पर लगातार नजर रखेंगे। जन्मोत्सव के लिए 52 बीघा पार्किंग, सांवलपुरा, आपणी श्याम पाठशाला सहित 4 प्रमुख पार्किंग स्थल बनाए हैं। पदयात्रियों के अधिक दबाव पर चारणखेत व लखदातार ग्राउंड होते हुए 75 फीट रोड से मंदिर की ओर रूट डायवर्जन लागू किया जाएगा।

श्री श्याम मंदिर कमेटी के अध्यक्ष पृथ्वी सिंह चौहान ने बताया कि जन्मोत्सव के मौके पर संध्या आरती के समय बाबा को छप्पन भोग अर्पित किया जाएगा। साथ ही बाबा श्याम का विशेष श्रृंगार कर मंदिर परिसर को आकर्षक रोशनी एवं पुष्प सज्जा से अलंकृत किया जाएगा। भक्तों की बढ़ती आस्था को देखते हुए प्रशासन ने यह प्रयास किया है कि दर्शनों की सुचारू व्यवस्था के साथ हर श्रद्धालु को सुखद अनुभव मिले और किसी प्रकार की भीड़ अव्यवस्था न हो सके।

    Previous
    Next

    Related Posts