Friday, 17 October 2025

अजमेर में एबीवीपी ने भर्ती परीक्षाओं के आवेदन के लिए 7 दिन का अतिरिक्त अवसर देने की मांग की, मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन कलक्टर को सौंपा


अजमेर में एबीवीपी ने भर्ती परीक्षाओं के आवेदन के लिए 7 दिन का अतिरिक्त अवसर देने की मांग की, मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन कलक्टर को सौंपा

अजमेर।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) से सब इंस्पेक्टर, वरिष्ठ अध्यापक और स्कूल लेक्चरर भर्ती परीक्षाओं के आवेदन फॉर्म भरने के लिए 7 दिन का अतिरिक्त अवसर देने की मांग की। इस संबंध में एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने अजमेर जिला कलक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।

एबीवीपी ने कहा — तकनीकी और प्राकृतिक कारणों से वंचित रहे अभ्यर्थी

एबीवीपी विभाग संयोजक मोनू प्रजापति, महानगर मंत्री खुशाल प्रजापति, चित्तौड़ प्रांत आरकेएम संयोजक दिलीप चौहान, महानगर महामंत्री वीरेंद्र जडेजा, विभाग कार्यालय मंत्री कुश दाधीच, और जसवंत सिंह ने बताया कि राजस्थान में भारी बारिश और तकनीकी दिक्कतों के चलते कई अभ्यर्थी भर्ती परीक्षाओं के आवेदन फॉर्म भरने से वंचित रह गए।

उन्होंने कहा कि हमारे पास ऐसे सैकड़ों फोन कॉल और व्हाट्सएप संदेश आ रहे हैं, जिनमें अभ्यर्थियों ने बताया है कि नेटवर्क समस्या, बाढ़ और तकनीकी त्रुटियों के कारण वे आवेदन नहीं कर पाए। कई अभ्यर्थी व्यक्तिगत रूप से आरपीएससी कार्यालय भी पहुंचे, लेकिन उन्हें कोई स्पष्ट जवाब नहीं मिला।”

सुप्रीम कोर्ट द्वारा सब इंस्पेक्टर भर्ती रद्द होने का भी जिक्र

एबीवीपी प्रतिनिधियों ने ज्ञापन में उल्लेख किया कि सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा को सुप्रीम कोर्ट ने रद्द किया था, इसलिए 2021 की भर्ती में शामिल हुए अभ्यर्थियों को दोबारा आवेदन करने का अवसर दिया जाए।उन्होंने कहा कि अब जबकि सब इंस्पेक्टर परीक्षा 5 अप्रैल 2026 और स्कूल लेक्चरर परीक्षा 31 मई से 16 जून 2026 के बीच प्रस्तावित है,तो आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाकर 7 दिन का समय देना न्यायसंगत होगा।

एबीवीपी ने चेताया — अवसर नहीं दिया गया तो होगा आंदोलन

एबीवीपी पदाधिकारियों ने स्पष्ट कहा कि यदि आरपीएससी और राज्य सरकार वंचित अभ्यर्थियों को आवेदन का अंतिम अवसर नहीं देती है,तो एबीवीपी आंदोलन शुरू करेगी और इसकी पूरी जिम्मेदारी आरपीएससी प्रशासन की होगी।

उन्होंने कहा कि संस्था का उद्देश्य अभ्यर्थियों को अवसर दिलाना है, ताकि कोई भी योग्य उम्मीदवार केवल तकनीकी या प्राकृतिक कारणों से भर्ती प्रक्रिया से बाहर न रह जाए।

Previous
Next

Related Posts