Thursday, 16 October 2025

अजमेर में शास्त्री नगर पुलिस चौकी में शराब पार्टी का खुलासा, एएसआई सस्पेंड, विभागीय जांच शुरू


अजमेर में शास्त्री नगर पुलिस चौकी में शराब पार्टी का खुलासा, एएसआई सस्पेंड, विभागीय जांच शुरू

अजमेर में पुलिस चौकी के भीतर शराब पार्टी करने का मामला सामने आने से विभाग में हड़कंप मच गया। क्रिश्चियन गंज थाना क्षेत्र की शास्त्री नगर चौकी में बुधवार रात चौकी इंचार्ज एएसआई सूरज कुमार दो सिविल युवकों के साथ शराब पार्टी करते हुए पकड़े गए। यह कार्रवाई अजमेर रेंज आईजी राजेंद्र सिंह की विशेष टीम द्वारा औचक निरीक्षण के दौरान की गई।

टीम को देखते ही एएसआई और दोनों युवक घबरा गए, लेकिन जांच दल ने मौके पर ही उन्हें पकड़ लिया। इसके बाद सभी को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया।

आईजी टीम ने मारा छापा, मौके पर मिला शराब का सामान

बुधवार रात आईजी राजेंद्र सिंह की टीम ने अचानक चौकी पर छापा मारा। इस दौरान चौकी इंचार्ज सूरज कुमार दो सिविल व्यक्तियों के साथ शराब पीते और पार्टी करते हुए मिले। मौके पर शराब की बोतलें और गिलास बरामद हुए। घटना की सूचना मिलते ही एडिशनल एसपी सिटी हिमांशु जांगिड़ मौके पर पहुंचे और तीनों का जेएलएन अस्पताल में मेडिकल परीक्षण करवाया गया, जिसमें शराब पीने की पुष्टि हुई।

एसपी ने की त्वरित कार्रवाई — एएसआई सस्पेंड

गुरुवार को एसपी वंदिता राणा ने मामले की गंभीरता को देखते हुए एएसआई सूरज कुमार को तुरंत निलंबित (सस्पेंड) कर दिया। उन्होंने कहा आईजी टीम के निरीक्षण में चौकी पर अनुशासनहीनता और शराब पार्टी की पुष्टि हुई है। यह बेहद गंभीर मामला है। एएसआई को निलंबित कर विभागीय जांच शुरू कर दी गई है।”

विभागीय जांच जारी

आईजी कार्यालय के निर्देश पर विस्तृत जांच रिपोर्ट तैयार की जा रही है। पुलिस विभाग ने इस घटना को “ड्यूटी के दौरान अनुशासन भंग का गंभीर उदाहरण” बताते हुए सभी थानों और चौकियों में निगरानी बढ़ाने के आदेश दिए हैं।

Previous
Next

Related Posts