Monday, 13 October 2025

जयपुर में बुजुर्ग दंपती और बेटे ने की सामूहिक आत्महत्या, आर्थिक तंगी और प्रॉपर्टी विवाद बताया कारण


जयपुर में बुजुर्ग दंपती और बेटे ने की सामूहिक आत्महत्या, आर्थिक तंगी और प्रॉपर्टी विवाद बताया कारण

जयपुर । जयपुर में बुजुर्ग दंपती और उनके बेटे ने शनिवार को सामूहिक आत्महत्या कर ली। यह घटना करणी विहार थाना क्षेत्र के महाराणा प्रताप रोड स्थित एक किराए के मकान में हुई। घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई और पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे।

पुलिस के अनुसार मृतकों की पहचान रूपेंद्र शर्मा, उनकी पत्नी सुशीला शर्मा (58) और बेटा पुलकित शर्मा (32) के रूप में हुई है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि तीनों ने विषाक्त पदार्थ खाकर अपनी जीवनलीला समाप्त की।

मौके पर मिला सुसाइड नोट, प्रॉपर्टी विवाद बताया कारण
पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें परिवार ने आर्थिक तंगी और संपत्ति विवाद को आत्महत्या का प्रमुख कारण बताया है। फिलहाल पुलिस ने सुसाइड नोट की सामग्री का पूरा खुलासा नहीं किया है और उसे फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है।

जांचकर्ताओं के अनुसार, परिवार पिछले कुछ समय से आर्थिक संकट और प्रॉपर्टी से जुड़े कानूनी विवादों में उलझा हुआ था। प्रारंभिक तौर पर माना जा रहा है कि मानसिक दबाव के कारण ही तीनों ने यह कदम उठाया।

मकान मालिक ने दी पुलिस को सूचना
जानकारी के अनुसार, यह परिवार पिछले कुछ महीनों से किराए के मकान में रह रहा था। शनिवार को जब मकान मालिक किसी कार्यवश वहां पहुंचा, तो उसने आवाज लगाई पर भीतर से कोई जवाब नहीं आया। संदेह होने पर जब उसने खिड़की से झांका, तो तीनों के शव कमरे में पड़े नजर आए।
उसने तुरंत करणी विहार थाना पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस दल मौके पर पहुंचा और तीनों शवों को कांवटिया अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया।

पुलिस जांच जारी
घटनास्थल से साक्ष्य जुटाने के लिए एफएसएल टीम को बुलाया गया। पुलिस अब सुसाइड नोट, कॉल रिकॉर्ड्स और बैंक डिटेल्स की जांच कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि परिवार किन परिस्थितियों में इस निर्णय तक पहुंचा।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मामला संवेदनशील है और जांच पूरी होने के बाद ही वास्तविक कारण स्पष्ट हो पाएगा।

Previous
Next

Related Posts