जयपुर। अंता विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में राजनीतिक समीकरण और दिलचस्प हो गए हैं। कांग्रेस पहले ही अपने उम्मीदवार प्रमोद जैन भाया को मैदान में उतार चुकी है, वहीं भाजपा टिकट चयन को लेकर मंथन कर रही है। इस बीच, अब राष्ट्रीय लोक दल (RLD) ने भी इस चुनाव में स्वतंत्र रूप से उतरने का ऐलान कर दिया है।
RLD के प्रदेश अध्यक्ष जोगेंद्र सिंह अवाना ने साफ किया कि फिलहाल राजस्थान में पार्टी का भाजपा से किसी भी स्तर पर गठबंधन नहीं है। उन्होंने कहा कि अंता उपचुनाव में RLD अपना खुद का उम्मीदवार उतारेगी। पार्टी ने इसके लिए 2–3 संभावित चेहरों को शॉर्टलिस्ट किया है। इन नामों पर अंतिम निर्णय पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व और अध्यक्ष जयंत चौधरी से परामर्श के बाद लिया जाएगा।उन्होंने कहा किनरेश मीना से भी बातचीत चल रही है।
अवाना ने कहा कि राजस्थान की जनता कांग्रेस और भाजपा के बीच बार-बार बदलने वाले शासन से ऊब चुकी है और अब तीसरे विकल्प की तलाश कर रही है। उन्होंने दावा किया कि RLD किसान, मजदूर और युवाओं की सशक्त आवाज बनकर उभरेगी। उन्होंने कहा, “अंता उपचुनाव हमारे लिए बेहद अहम है। हम मजबूती से मैदान में उतरकर अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगे।”
प्रदेश अध्यक्ष ने यह भी कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी के निर्देश पर संगठन को हर विधानसभा क्षेत्र में मजबूत किया जा रहा है। अंता उपचुनाव को RLD राजस्थान की राजनीति में अपनी सक्रियता और प्रभाव साबित करने के अवसर के रूप में देख रही है।