जयपुर।राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने राजस्थान प्रशासनिक सेवा (आरएएस) परीक्षा-2023 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है।आयोग ने 972 पदों के लिए चयन सूची घोषित की है, जिसमें इंटरव्यू प्रक्रिया पूरी होने के बाद उम्मीदवारों की अंतिम मेरिट तय की गई।नए चयनित 972 अधिकारी प्रशिक्षण के बाद राज्य प्रशासनिक सेवा में अपनी नियुक्ति ग्रहण करेंगे।इस बार के नतीजों में जयपुर की राशि कुमावत ने प्रदेशभर में 6वीं रैंक हासिल कर शानदार प्रदर्शन किया है।
आरएएस 2023 भर्ती के लिए कुल 6,96,969 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। इनमें से 4,57,927 उम्मीदवारों ने 1 अक्टूबर 2023 को आयोजित प्रारंभिक परीक्षा (Pre Exam) में भाग लिया था।प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम 20 अक्टूबर 2023 को घोषित किया गया,जिसमें 19,355 अभ्यर्थी सफल घोषित हुए और उन्हें मुख्य परीक्षा (Mains) के लिए बुलाया गया।
आरएएस मुख्य परीक्षा का आयोजन 20 और 21 जुलाई 2024 को किया गया था। इसका परिणाम 2 जनवरी 2025 को घोषित हुआ, जिसके बाद 2,168 अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया गया।
इंटरव्यू प्रक्रिया पूरी होने के बाद आयोग ने आज फाइनल सिलेक्शन लिस्ट जारी कर दी। हालांकि इनमें से 2 उम्मीदवारों का रिजल्ट सील्ड कवर में रखा गया है, 20 उम्मीदवारों का रिजल्ट रद्द, और 3 उम्मीदवारों का परिणाम प्रशासनिक कारणों से होल्ड किया गया है।
आयोग ने बताया कि 972 सफल अभ्यर्थियों को राजस्थान प्रशासनिक सेवा, पुलिस सेवा, राजस्व सेवा, सहकारिता सेवा, पंचायती राज सेवा, वाणिज्यिक कर सेवा सहित विभिन्न राज्य सेवाओं में नियुक्त किया जाएगा। सभी को जयपुर स्थित राजस्थान इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन (RIPA) में प्रशिक्षण दिया जाएगा।
इस बार RAS परीक्षा में महिला अभ्यर्थियों का प्रदर्शन उल्लेखनीय रहा है। टॉप टेन में कई महिला उम्मीदवारों ने स्थान बनाया है, जिनमें जयपुर की राशि कुमावत का प्रदर्शन सबसे अधिक चर्चा में है।