Wednesday, 15 October 2025

भ्रष्टाचार के आरोप वाले भाया का कांग्रेस कर रही गुणगान, जबकि ईआरसीपी पर कुंडली मारकर बैठी रही गहलोत सरकार, हेलीकॉप्टर का खर्च दिया निजी तौर पर: मदन राठौड़


भ्रष्टाचार के आरोप वाले भाया का कांग्रेस कर रही गुणगान, जबकि ईआरसीपी पर कुंडली मारकर बैठी रही गहलोत सरकार, हेलीकॉप्टर का खर्च दिया निजी तौर पर: मदन राठौड़

जयपुर। अंता विधानसभा उपचुनाव को लेकर कांग्रेस के प्रचार अभियान पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं और विकास के मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए झूठे आरोपों का सहारा ले रहे हैं।

राठौड़ ने कहा कि कांग्रेस के ही तत्कालीन मंत्री ने उनके उम्मीदवार प्रमोद जैन भाया पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे, और आज वही गहलोत, डोटासरा और जूली उसी उम्मीदवार के गुणगान कर रहे हैं। यह कांग्रेस की दोहरी नीति और विचारहीन राजनीति का उदाहरण है।”

उन्होंने कहा कि कांग्रेस न तो किसी नीति पर चर्चा कर रही है और न ही जनता के सामने कोई ठोस एजेंडा रख रही है।“वे केवल एक ही विषय — ‘पर्ची’ — को दोहराकर जनता को भ्रमित करने में लगे हैं।

बेनीवाल के बयान पर मदन राठौड़ का पलटवा: मेरी पत्नी की तबीयत बिगड़ने पर हेलीकॉप्टर से जयपुर लाए जाने का पूरा खर्च निजी तौर पर उठाया

सांसद हनुमान बेनीवाल के आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए राठौड़ ने कहा कि मेरी पत्नी की तबीयत बिगड़ने पर उन्हें हेलीकॉप्टर से जयपुर लाया गया, जिसका पूरा खर्च हमारी फैक्ट्री ने उठाया। सरकारी संसाधनों से भुगतान किए जाने का आरोप झूठा और बेबुनियाद है।”

उन्होंने कहा कि भाजपा नेता ईमानदारी और आत्मनिर्भरता की राजनीति करते हैं, न कि दूसरों के संसाधनों पर निर्भर होकर।जिन लोगों ने कभी बिजली का बिल तक नहीं भरा, वही आज हमें ईमानदारी का पाठ पढ़ा रहे हैं। ”राठौड़ ने यह भी कहा कि मैं अशोक गहलोत, सचिन पायलट और गोविंद सिंह डोटासरा की सराहना करता हूं जिन्होंने विपरीत राजनीतिक मत के बावजूद मेरी पत्नी की कुशलक्षेम पूछी। जबकि बेनीवाल ने असंवेदनशील और घटिया मानसिकता का परिचय दिया।” 

ईआरसीपी पर भाजपा सरकार ने किया ऐतिहासिक फैसला

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष राठौड़ ने कहा कि भाजपा सरकार ने सत्ता में आते ही ईस्टर्न राजस्थान कैनाल प्रोजेक्ट (ERCP) पर ठोस काम शुरू किया, जबकि गहलोत सरकार पांच वर्षों तक इस महत्वपूर्ण परियोजना पर “कुंडली मारकर बैठी रही।” उन्होंने कहा कि भजनलाल शर्मा सरकार ने पानी जैसे गंभीर विषय पर ऐतिहासिक फैसला किया है। भाजपा ने किसानों की आय बढ़ाने, अपराध नियंत्रण और सुशासन की दिशा में ठोस कदम उठाए हैं।”

राठौड़ ने पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाया कि उनके कार्यकाल में शिक्षा मंत्री पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे, मुख्यमंत्री अपने ही उपमुख्यमंत्री से उलझे और मंत्री आपसी टीका-टिप्पणी में उलझे रहे।

“भ्रष्टाचार और जातिगत राजनीति कांग्रेस की पहचान”

राठौड़ ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस ने भ्रष्टाचार की पराकाष्ठा की है, जातिगत राजनीति को बढ़ावा दिया और अब भाजपा को कोसने में लगी है। राजनीति का उद्देश्य व्यक्तिगत हमले नहीं बल्कि जनसेवा होना चाहिए।”उन्होंने जनता से अपील की कि वे व्यक्तिगत टिप्पणियों के बजाय कार्यों और नीतियों के आधार पर निर्णय लें।

“भाजपा प्रत्याशी होगा जनता का सच्चा सेवक”

राठौड़ ने कहा कि अंता उपचुनाव में भाजपा एक ऐसा जनसेवक प्रत्याशी उतारेगी जो जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरेगा।भाजपा जनता की सोच के अनुरूप उम्मीदवार मैदान में उतारेगी, जो क्षेत्र की सेवा करने वाला सच्चा प्रतिनिधि साबित होगा।”उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद जैन भाया पर कटाक्ष करते हुए कहा कि भाया को न पार्टी में विश्वास है न लोकतंत्र में। वे चुनाव हारने के बाद से ही इस इंतजार में थे कि किसी तरह वर्तमान विधायक को हटाकर फिर से सत्ता में आ सकें।”

मदन राठौड़ के साथ मंच पर संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल, भाजपा प्रदेश मंत्री भूपेंद्र सैनी, प्रदेश कार्यालय प्रभारी मुकेश पारीक और प्रदेश मीडिया संयोजक प्रमोद वशिष्ठ मौजूद रहे


Previous
Next

Related Posts