बारां जिले की अंता विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में कांग्रेस ने अपने दिग्गज नेता प्रमोद जैन भाया को उम्मीदवार घोषित किया है। यह फैसला कांग्रेस के लिए 2023 की हार को उलटने की रणनीति माना जा रहा है।
सूत्रों के अनुसार, कांग्रेस हाईकमान के इस फैसले से नरेश मीणा को बड़ा झटका लगा है। नरेश मीणा पार्टी से टिकट की उम्मीद कर रहे थे, लेकिन अब उनके निर्दलीय चुनाव लड़ने की संभावना जताई जा रही है।
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने भाया को प्रत्याशी बनाए जाने पर बधाई दी। उन्होंने कहा— “प्रमोद जैन भाया जी को अंता विधानसभा उपचुनाव के लिए कांग्रेस प्रत्याशी बनाए जाने पर हार्दिक बधाई। मुझे पूरा भरोसा है कि जनता आपके नेतृत्व और जनमुद्दों के प्रति समर्पण को आशीर्वाद देगी और कांग्रेस को विजयी बनाएगी।”