जयपुर। अंता विधानसभा उपचुनाव-2025 की तारीखों का ऐलान हो गया है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित कार्यक्रम के अनुसार, 11 नवम्बर को मतदान और 14 नवम्बर को मतगणना होगी। नामांकन की अंतिम तिथि 21 अक्टूबर तय की गई है।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन ने मंगलवार को सचिवालय में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर उपचुनाव कार्यक्रम और आदर्श आचार संहिता की जानकारी दी। उन्होंने सभी दलों से स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव कराने में सहयोग की अपील की।
अधिसूचना जारी: 13 अक्टूबर 2025
नामांकन की अंतिम तिथि: 21 अक्टूबर 2025
नामांकन पत्रों की संवीक्षा: 23 अक्टूबर 2025
नाम वापसी की अंतिम तिथि: 27 अक्टूबर 2025
मतदान: 11 नवम्बर 2025
मतगणना: 14 नवम्बर 2025
मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन ने बताया कि अंता विधानसभा क्षेत्र में 2,27,563 मतदाता पंजीकृत हैं। इनमें 1,16,405 पुरुष, 1,11,154 महिलाएं और 4 अन्य मतदाता शामिल हैं। मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग क्षेत्र में स्थापित 268 मतदान केंद्रों पर कर सकेंगे।
निर्वाचन आयोग ने प्रत्याशियों और दलों के लिए आपराधिक पृष्ठभूमि का विवरण तीन बार वेबसाइट, टीवी चैनलों और समाचार पत्रों में प्रकाशित/प्रसारित कराना अनिवार्य किया है। साथ ही पोलिंग एजेंट को मतदान शुरू होने से 90 मिनट पहले ईवीएम मॉक पोल में उपस्थित रहना होगा।
महाजन ने बताया कि 85 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं और 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांग मतदाताओं के लिए होम वोटिंग सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। सी-विजिल एप के जरिए आदर्श आचार संहिता उल्लंघन की शिकायतें दर्ज कराई जा सकती हैं।
उन्होंने मतदाता जागरूकता और अधिकाधिक मतदान के लिए विशेष कार्यक्रम चलाने की घोषणा की। मीडिया प्रकोष्ठ और राजनीतिक विज्ञापनों के अधिप्रमाणन हेतु जिला स्तरीय समितियां पहले ही गठित की जा चुकी हैं।