Tuesday, 07 October 2025

कुचामन सिटी में दिनदहाड़े भाजपा नेता और व्यापारी रमेश रूलानिया की गोली मारकर हत्या, शहर में तनाव


कुचामन सिटी में दिनदहाड़े भाजपा नेता और व्यापारी रमेश रूलानिया की गोली मारकर हत्या, शहर में तनाव

कुचामन सिटी। नागौर जिले के कुचामन सिटी में मंगलवार सुबह सनसनीखेज वारदात हुई। नकाबपोश बदमाशों ने भाजपा नेता और बाइक एजेंसी संचालक रमेश रूलानिया की जिम में गोली मारकर हत्या कर दी। घटना से पूरे शहर में दहशत और आक्रोश फैल गया।

जानकारी के अनुसार, रूलानिया सुबह करीब साढ़े पांच बजे स्टेशन रोड स्थित जिम में वर्कआउट करने पहुंचे थे। तभी तीन नकाबपोश बदमाश दूसरी मंजिल पर जिम में दाखिल हुए और उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। गंभीर रूप से घायल रूलानिया को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

बदमाश दो गाड़ियों में आए, गोली मारकर फरार

पुलिस अधीक्षक रिचा तोमर ने बताया कि हमलावर दो गाड़ियों में सवार होकर आए थे। उन्होंने गाड़ियां सड़क पर खड़ी की और नकाब बांधकर जिम में घुसे। फायरिंग के बाद बदमाश तुरंत फरार हो गए। वारदात के बाद पूरे प्रदेश में नाकाबंदी कर दी गई है।

गैंगवार की आशंका, सोशल मीडिया पर जिम्मेदारी ली

बताया जा रहा है कि रमेश रूलानिया को पिछले दिनों रोहित गोदारा गैंग से धमकियां मिली थीं। हत्या के बाद सोशल मीडिया पर वीरेंद्र चारण नाम से एक पोस्ट वायरल हुई है, जिसमें दावा किया गया है कि हत्या रोहित गोदारा गैंग ने करवाई है। पोस्ट में लिखा है कि रूलानिया ने एक साल पहले फोन पर अपमानजनक शब्द कहे थे, इसलिए उन्हें मारा गया।

पुलिस-प्रशासन मौके पर, मंत्री और नेता पहुंचे

घटना की जानकारी मिलते ही एसपी रिचा तोमर, एएसपी नेमीचंद खारिया और सीओ अरविंद बिश्नोई मौके पर पहुंचे और जांच की। वहीं, राजस्व राज्यमंत्री विजय सिंह चौधरी भी अस्पताल पहुंचे और स्थिति की जानकारी ली।
पूर्व उपमुख्य सचेतक महेंद्र चौधरी ने कहा कि राज्य में कानून-व्यवस्था पूरी तरह चौपट हो गई है। “दिनदहाड़े मंत्री के रिश्तेदार की हत्या हो रही है और सरकार चुप बैठी है। नावां क्षेत्र में दो महीने से केवल धरने और अपराध हो रहे हैं।”

धरना और विरोध, शहर बंद

हत्या के बाद गुस्साए परिजनों और समाज के लोगों ने थाने के सामने धरना दिया और सड़क जाम कर दी। जाट समाज के ज्ञानाराम रणवां ने चेतावनी दी कि जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होती, तब तक पोस्टमार्टम नहीं कराया जाएगा।

    Previous
    Next

    Related Posts