Wednesday, 15 October 2025

बिहार विधानसभा चुनाव दो चरणों में: 6 और 11 नवंबर को मतदान, 14 नवंबर को आएंगे नतीजे


बिहार विधानसभा चुनाव दो चरणों में: 6 और 11 नवंबर को मतदान, 14 नवंबर को आएंगे नतीजे

बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है। इस बार चुनाव दो चरणों में होंगे। पहले चरण का मतदान 6 नवंबर को और दूसरे चरण का मतदान 11 नवंबर को होगा। वोटों की गिनती 14 नवंबर को की जाएगी। चुनावी प्रक्रिया कुल 40 दिनों तक चलेगी।

सोमवार को दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) ज्ञानेश कुमार ने जानकारी दी कि इन चुनावों के लिए स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) के तहत वोटर लिस्ट अपडेट की गई है। जिनका नाम मतदाता सूची में छूट गया है, वे नॉमिनेशन से 10 दिन पहले तक जुड़वा सकते हैं। ऐसे वोटर्स को नए वोटर कार्ड भी उपलब्ध कराए जाएंगे।

बिहार विधानसभा में कुल 243 सीटें हैं, जिन पर लगभग 7.42 करोड़ वोटर मतदान करेंगे। इनमें 100 वर्ष से ऊपर के 14 हजार मतदाता भी शामिल हैं। वहीं, इस बार करीब 14 लाख लोग पहली बार वोट डालेंगे। आयोग ने बताया कि जो मतदाता स्वास्थ्य कारणों या अन्य वजह से मतदान केंद्र नहीं जा सकते, वे फॉर्म 12D भरकर घर से मतदान कर सकेंगे।

इस बार का चुनाव कई दृष्टियों से खास होगा। बिहार में बूथ तक मोबाइल ले जाने की अनुमति दी जाएगी। सभी दलों ने आयोग से मांग की थी कि छठ पर्व के बाद ही मतदान कराया जाए, जिसके चलते चुनाव को दो चरणों में आयोजित किया गया है।

गौरतलब है कि 2020 में बिहार विधानसभा चुनाव तीन चरणों में हुए थे। तब 20 अक्टूबर से 7 नवंबर तक मतदान हुआ था और 10 नवंबर को नतीजे आए थे। वहीं, 2015 में चुनाव पांच चरणों में कराए गए थे। 12 अक्टूबर से 5 नवंबर तक वोटिंग हुई और 8 नवंबर को परिणाम घोषित हुए।

    Previous
    Next

    Related Posts